चटपटे समोसे (Chatpate samose recipe in hindi)

karuna singh
karuna singh @cook_13366457
शेयर कीजिए

सामग्री

6 सर्विंग
  1. 250 ग्रामआलू-
  2. 250 ग्राममटर -
  3. 250 ग्राममैदा -
  4. 2हरी मिर्च
  5. आवश्यकता अनुसारहरी धनिया
  6. 1/2 चम्मचपिसी खटाई
  7. 1/2 चम्मचजीरा
  8. 1/4 चम्मचअजवाइन
  9. 1 चम्मचपिसा गरम मसाला
  10. 1/2 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  11. 2 बड़े चम्मचदेसी घी
  12. स्वादानुसारनमक
  13. आवश्यकता अनुसारतेल

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले आलू उबाल लेंगे और हरी मटर के दाने उबालकर रख लेंगे

  2. 2

    एक परात में मैदा डालकर उसमें दो बड़े चम्मच घी और अजवाइन और नमक डालकर आटा गूथ लेंगे, एक कड़ाई में एक चम्मच तेल डालकर जीरा अजवाइन और हरी मिर्च डालेंगे इसके बाद उबले हुए आलू को हाथ से तोड़ देंगे और कढ़ाई में मिला देंगे अब आलू में मटर, खटाई, लाल मिर्च, गरम मसाला, नमक और हरा धनिया मिला देंगे।

  3. 3

    आटे की एक एक लोई लेकर बेलेंगे, पूरी की तरह बेलकर बीच में से काट देंगे, और दो चम्मच आलू वाला मसाला भरकर पानी लगा कर चिपका देंगे, कढ़ाई में तेल डालेंगे और धीमी आंच पर सभी समोसे फ्राई करेंगे

  4. 4

    गरम गरम खस्ता समोसे तैयार हैं मीठी चटनी और हरी चटनी के साथ सर्व करें

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
karuna singh
karuna singh @cook_13366457
पर

Similar Recipes