खस्ता समोसे (khasta samose recipe in Hindi)

Rashmi Bagde
Rashmi Bagde @Rashmi_bagde
Indore. M. P.

#sep#aloo#loyalchef

खस्ता समोसे (khasta samose recipe in Hindi)

#sep#aloo#loyalchef

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

40मिनिट
4 सर्विंग
  1. 250 ग्राममैदा
  2. 1/2 चम्मचअजवाईन
  3. 4 छोटा चम्मचतेल
  4. 1 कपपानी
  5. स्वाद अनुसारनमक
  6. भरावन के लिए
  7. 4बड़े आलू उबले हुए
  8. 1 कटोरीफ्रोजन मटर
  9. 1प्याज कटी हुई
  10. 2हरी मिर्च बारीक कटी हुई
  11. 1/2 चम्मचजीरा
  12. 1/2 चम्मचसौंफ
  13. 1/4 चम्मचहल्दी
  14. 1/2 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  15. 1/2 चम्मचअमचूर पाउडर
  16. 1/2 चम्मचगरम मसाला
  17. स्वाद अनुसारनमक
  18. 1 चम्मचखड़ा धनिया बारीक कुटा हुआ
  19. 1/2 कटोरीहरा धनिया बारीक कटा हुआ
  20. 1/2 लीटरतेल

कुकिंग निर्देश

40मिनिट
  1. 1

    मैदे में नमक और अजवाइन डालकर अच्छी तरह मिक्स करेंगे फिर इसमें चार छोटे चम्मच तेल डालेंगे अच्छी तरह मिक्स कर लेंगे अब इससे पानी डालते हुए कड़क गूंथ लेंगे और अच्छी तरह गुंथ जाने पर इसे गीले कपड़े से ढककर 10 मिनट के रख देंगे

  2. 2

    अब एक कड़ाही में आधा चम्मच तेल डालेंगे और इसमें जीरा सौंफ और कुटा हुआ धनिया डालकर तड़का लगाएंगे जब यह चटक जाए तब इसमें प्याज़ हरीमिर्च और फ्रोजन मटर डालकर अच्छी तरह पका लें अब इसमें हल्दी पाउडर मिर्ची पाउडर अमचूर गरम मसाला डालकर अच्छी तरह मिक्स कर ले मसाला पक जाए तब इसमें उबले हुए आलू मसाला कर और नमक डालकर अच्छी तरह मिक्स कर लें अब इसे 2 मिनटके लिए ढक कर रख दें। 2 मिनट बाद गैस बंद कर हरा धनिया डाल दें अब समोसा फिलिंग तैयार है ।इसे ठंडा होने के लिए रख दें।

  3. 3

    अब गूंथा हुआ आटा सेट हो गया होगा उसे फिर से अच्छी तरह गूंथ लें और अपने पसंद के साइज की लोईयां बनाकर रखले।एक लोई लें और उसकी मोटी रोटी वेले अब इस रोटी को बीच से काट देंअब इसके कीनारे मे पानी लगा कर इसको तिकोना जोड़ले अब इसमें समोसा फीलिंग भरे और उसे पैक कर दे इस तरह से सारे समोसे बना लें इन इन समोसो को 15 मिनट के लिए पंखे के नीचे रख दें।

  4. 4

    अब एक कढ़ाई में समोसे तलने के लिए तेल गर्म करें तेल गर्म होते ही इसमें धीमी आंच में समोसे तलना शुरू कर दें समोसो को सुनहरा होने तक तले जब सारे समोसे सुनहरे हो जाए तब इन्हें निकाल ले । गरमा गरम समोसा का मजा अपनी मनपसंद चटनी तली हुई हरी मिर्ची के साथ और गरमा गरम चाय के साथ लें ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Rashmi Bagde
Rashmi Bagde @Rashmi_bagde
पर
Indore. M. P.
muze cooking bahoot pasand he meri koi b recepie ek hi ni hoti me har recepi me kuch na kuch Change karti rehti hoon test change karne k liye or ye mere baccho ko bahoot pasand aata he
और पढ़ें

Similar Recipes