छोले भटूरे (chole bhature recipe in Hindi)

Kamal
Kamal @kamal300
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
दो व्यक्ति
  1. 200 ग्रामछोले
  2. खड़ मसाले :
  3. 1तेजपत्ता
  4. 3/4लौंग
  5. 5/6काली मिर्च के दाने
  6. 5/7लहसुन
  7. 1 चम्मचअजवाइन
  8. 1बड़ी इलायची
  9. 2छोटी इलायची
  10. स्वादानुसारनमक
  11. 1 इंचदालचीनी
  12. 2-3 चम्मचचाय पत्ती
  13. 2-3प्याज
  14. 3-4टमाटर
  15. 2 चम्मचहरा धनिया
  16. 1 इंचबारीक कटा हुआ अदरक 3-4 लहसुन का पेस्ट
  17. 1 चम्मचजीरा पाउडर
  18. 1 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  19. 2बारीक कटी हुई हरी मिर्च
  20. भटूरे बनाने के लिए
  21. 200ग्राम मैदा
  22. 1 चम्मचचीनी
  23. 1/2 चम्मचबेकिंग पाउडर
  24. 1/2 चम्मचबेकिंग सोडा
  25. स्वादानुसारनमक

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    छोले बनाने के लिए सबसे पहले पतीले में चाय पत्ती और उसमे पानी‌ डालकर उसे उबालें फिर छोले कुकर में डाल दें उसमें छोले और सारे खड़े मसाले डालकर और चाय पत्ती वाला पानी डालकर 2 इंच ऊपर साधा पानी डालकर कुकर का ढक्कन बंद कर दे। उसे 3 से 4 सीढियां बजने तक उबलने दें। जब छोले पूरी तरह से उबल जाए तो उसमें से सीटी निकालकर और ढक्कन खोलकर कर ठंडा होने के लिए रख दें।

  2. 2

    प्याज और टमाटर का अलग- अलग पेस्ट बना लें
    अब कढ़ाई में चार से पांच चम्मच तेल डालकर उसमें प्याज़ का पेस्ट डाल दें और उसे गोल्डन ब्राउन होने तक भुने और अदरक लहसुन का पेस्ट डालें और 2 मिनट घुमाए उसके बाद उसमें टमाटर की प्यूरी और नमक मिलाकर १ मिनट तक पकाएं उसके बाद जीरा पाउडर, लाल मिर्च पाउडर, हरी मिर्च, सूखा धनिया पाउडर मिलाकर उसे २ से ३ मिनट तक घुमाते रहे।

  3. 3

    अब उसमें उबले हुए छोले बिना छाने हुए डाल दें कसूरी मेथी हरा धनिया डालकर घूम आए अगर आपको ग्रेवी थोड़ी-थोड़ी लग रही है तो उसमें थोड़ा सा पानी डालें ५ से ७मिनट तक पकने दें‌ और गैस बंद कर दे।

  4. 4

    भटूरे बनाने के लिए सबसे पहले किसी बर्तन में मैदा निकालकर उसमें चीनी, बेकिंग पाउडर, बेकिंग सोडा, नमक स्वाद अनुसार सब मिलाकर आटा गूंथ लें और तेल लगाकर उसे एक घंटा कपड़े से ढक कर रख दे।

  5. 5

    अब कढ़ाई मे २ से ३कप तेल गरम होने के लिए रख दें अब जो भटूरे का आटा गूंथा है उसे ले और छोटा या बड़ा आपके अनुसार भटूरा बेले और कढ़ाई में डाल कर थोड़ा सा ब्राउन होने तक तलें‌ और छोले के साथ परोसें।।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Kamal
Kamal @kamal300
पर

Similar Recipes