मोदक (modak recipe in Hindi)

पारुल राजपूत
पारुल राजपूत @Parul1234
शेयर कीजिए

सामग्री

30 minute
5 सर्विंग
  1. 250 ग्राममैदा
  2. आवश्यकतानुसारदूध
  3. आवश्यकतानुसारघी
  4. स्वादानुसारनमक
  5. भरवन के लिए
  6. आवश्यकतानुसारघी
  7. आवश्यकतानुसारनारियल
  8. आवश्यकतानुसारखोया
  9. स्वादनुसारशक्कर
  10. आवश्यकता अनुसारकाजू बादाम

कुकिंग निर्देश

30 minute
  1. 1

    मैदे मे एक चम्मच घी, चुटकी भर नमक मिला कर दूध से गूँथ लें।

  2. 2

    कढाई मे घी या रिफाइंड गरम करने रख दीजिये।

  3. 3

    भरवन के लिये एक पैन मे घी गर्म करिए।

  4. 4

    अब पैन मे एक चौथाई चम्मच खसखस डालिए, 4-5 सेकण्ड के बाद पिसा हुआ नारियल बुरादा मिलाएं। 20-25 सेकण्ड भूनकर खोया व चीनी, काजू व बादाम मिलाएँ।

  5. 5

    मैदे से छोटी छोटी लोई बनाकर बेल लें। और मिश्रण भरकर मोदक का आकार देंगे।

  6. 6

    मोदक को तल लें।

  7. 7

    और तैयार है गरमागरम स्वादिष्ट मोदक।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
पारुल राजपूत
पर

Similar Recipes