पालक पनीर (palak paneer recipe in Hindi)

Deepa
Deepa @cook_31595237
शेयर कीजिए

सामग्री

20 मिनट
तीन व्यक्ति
  1. 1/2 किलोपालक
  2. 100 ग्रामपनीर
  3. 2 बड़े चम्मचघी
  4. 1 (1/4 चम्मच)हींग
  5. 1/2 चम्मचजीरा
  6. 1/2 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  7. स्वाद अनुसारनमक
  8. 3टमाटर बारीक पिसे हुए
  9. 2हरी मिर्च बारीक पिसी हुई
  10. 1 (1/4 चम्मच)गरम मसाला

कुकिंग निर्देश

20 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले पालक को धोकर उबाल लीजिए

  2. 2

    अब इसे ठंडा होने पर मिक्सी में पीस दीजिए

  3. 3

    अब टमाटर को हरी मिर्च के साथ मिक्सी में बारीक पीस लीजिए

  4. 4

    पनीर को क्यूब शेप में काट लीजिए

  5. 5

    अब कुकर गरम करें उसमें घी डालकर है और जीरा चटका ले

  6. 6

    इसमें टमाटर की ग्रेवी को अच्छे से सारे मसालों के साथ भून लीजिए

  7. 7

    जब भी ग्रेवी अच्छे से भूल जाए तो इसमें पिसे हुए पालक को डाल दीजिए

  8. 8

    अब इसे 10 से 12 मिनट तक अच्छे से पकाने और अंत में इस में पनीर और गरम मसाला डालकर इसे सर्व करें

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Deepa
Deepa @cook_31595237
पर

Similar Recipes