पनीर अंगारा (paneer angara recipe in Hindi)

Madhu Jain
Madhu Jain @Madhujain
surat gujaratbirthday 🎂 10th may

पनीर के शौकीन लोगों को पनीर से बनी यह डिश बेहद पसंद आएगी। पनीर अंगारा बनाते समय इसमें स्मोकी फ्लेवर देने के लिए आखिर में कोयले का भी इस्तेमाल किया जाता है। जो इसका स्वाद बढ़ाकर दोगुना कर देता है। अगर आप भी होटल जैसा पनीर अंगारा घर पर ही बनाना चाहते हैं तो झटपट नोट कर लें ये आसान रेसिपी।
#tpr

पनीर अंगारा (paneer angara recipe in Hindi)

पनीर के शौकीन लोगों को पनीर से बनी यह डिश बेहद पसंद आएगी। पनीर अंगारा बनाते समय इसमें स्मोकी फ्लेवर देने के लिए आखिर में कोयले का भी इस्तेमाल किया जाता है। जो इसका स्वाद बढ़ाकर दोगुना कर देता है। अगर आप भी होटल जैसा पनीर अंगारा घर पर ही बनाना चाहते हैं तो झटपट नोट कर लें ये आसान रेसिपी।
#tpr

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

४०/५० मिनिट
४ /५ लोग
  1. 4टमाटर-
  2. 1 इंचअदरक-
  3. 2हरी मिर्च -
  4. 1सूखी लाल मिर्च -
  5. 250 ग्रामपनीर -
  6. 3 छोटे चम्मचहरा धनिया-
  7. 1/2 कपपनीर - (कद्दूकस किया हुआ)
  8. 1/2 छोटे चम्मचलाल मिर्च पाउडर-
  9. 1 छोटे चम्मचधनिया पाउडर-
  10. 1 छोटे चम्मचहल्दी पाउडर-
  11. 1 छोटे चम्मचकसूरी मेथी-
  12. 5/6काली मिर्च-
  13. 1 छोटे चम्मचजीरा-
  14. 4 बड़े चम्मचतेल -
  15. 1 छोटे चम्मचमक्खन-
  16. 1कोयले का टुकड़ा-
  17. 3 बड़े चम्मचकाजू-
  18. 1 इंचदालचीनी का टुकड़ा-
  19. 1शिमला मिर्च-
  20. 2करी पत्ता- छोटे टुकड़े
  21. 3लौंग-
  22. 3छोटी हरी इलायची-
  23. 1-2 तेज पत्ती

कुकिंग निर्देश

४०/५० मिनिट
  1. 1

    पनीर अंगारा बनाने के लिए सबसे पहले मसाला तैयार कर लें। इसके लिए 4 टमाटर, 1 इंच अदरक का टुकड़ा, 2 हरी मिर्च और 1 सूखी लाल मिर्च लेकर सभी चीजो को मोटा-मोटा काट लें।अब एक कढ़ाई में 1 बड़ी चम्मच तेल डाल कर उसे मीडियम आंच पर गर्म करने के लिए रख दें। तेल गर्म होने पर इसमें 1 छोटी चम्मच जीरा, 1 टुकड़ा दालचीनी, 2 छोटे टुकड़े करी पत्ता, 3 छोटी हरी इलायची, 3 लौंग, 7 काली मिर्च और 1 लाल मिर्च डाल कर भून लें। मसालों के हल्का भुनने के बाद टमाटर, हरी मिर्च,अदरक के टुकड़े और 3 बड़ी चम्मच काजू डाल कर ढक कर धी

  2. 2

    टमाटर पककर नर्म होने के बाद उसे गैस से हटा कर ठंडा करके मिक्सर में पीस लें। अब एक पैन में 3 बड़ी चम्मच तेल गर्म करें। तेल गर्म होने पर इसमें ¼ छोटी चम्मच जीरा, ½ छोटी चम्मच हल्दी पाउडर,टमाटर का पेस्ट,1 छोटी चम्मच धनिया पाउडर,1 चम्मच लाल मिर्च पाउडर और 1 बड़ी चम्मच कसूरी मेथी डाल कर धीमी आंच पर मसालों के तेल छोड़ने तक पकाएं। अब इसमें 1 शिमला मिर्च डाल कर मसालो के साथ उसे भूनें

  3. 3

    5 मिनट बाद सब्जी के पक जाने के बाद सब्जी के बीच में एक कटोरी रख कर उसमें सुलगाया हुआ कोयला रख कर उसके ऊपर ½ चुटकी हींग और थोड़ा-सा तेल डाल कर10 मिनट के लिए ढक दें। 10 मिनट बाद सब्जी में से कोयला हटा कर उसमें 1 बड़ी चम्मच मक्खन, हरा धनिया डाल कर मिक्स करके एक प्लेट में निकाल लें

  4. 4

    पनीर अंगारा सर्व करने के लिए तैयार है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Madhu Jain
Madhu Jain @Madhujain
पर
surat gujaratbirthday 🎂 10th may
Flavors r my canvas &dishes my art 🖌🥘।। श्री कृष्णं सदा सहायते।। जय श्री कृष्ण 🦚
और पढ़ें

Similar Recipes