पनीर भुर्जी (paneer bhurji recipe in Hindi)

Shashi Chaurasiya
Shashi Chaurasiya @Shashi_27632881

#tpr
#week2

मसालेदार पनीर भुर्जी झटपट बनने वाली स्वादिष्ट और लाजवाब सब्जी है. यह सब्जी प्याज,टमाटर और पनीर का मिलाजुला संगम है. यह सब्जी दिखने में जितनी सुंदर लगती है उतनी ही खाने में भी टेस्टी लगती है. साथ ही यह सब्जी काफी हेल्थी भी होती है. जब कोई भी सब्जी खाने का मन ना हो तब झटपट यह सब्जी बनाकर रोटी, पराठा, ब्रेड या फिर गरमा गरम राइस के संग एन्जॉय करें.

पनीर भुर्जी (paneer bhurji recipe in Hindi)

#tpr
#week2

मसालेदार पनीर भुर्जी झटपट बनने वाली स्वादिष्ट और लाजवाब सब्जी है. यह सब्जी प्याज,टमाटर और पनीर का मिलाजुला संगम है. यह सब्जी दिखने में जितनी सुंदर लगती है उतनी ही खाने में भी टेस्टी लगती है. साथ ही यह सब्जी काफी हेल्थी भी होती है. जब कोई भी सब्जी खाने का मन ना हो तब झटपट यह सब्जी बनाकर रोटी, पराठा, ब्रेड या फिर गरमा गरम राइस के संग एन्जॉय करें.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

20 मिनट
2 लोग
  1. 250 ग्रामपनीर कद्दूकस और क्रम्बल किया हुआ
  2. 3प्याज बारीक कटे हुए
  3. 3टमाटर बारीक कटे हुए
  4. 3-4हरी मिर्च बारीक कटी हुई
  5. 1 चम्मचलहसुन अदरक का पेस्ट
  6. 1/ 2 चम्मचजीरा
  7. 1 चुटकी हींग
  8. 1/2 चम्मचभुना हुआ जीरा पाउडर
  9. 1/2 चम्मचहल्दी पाउडर
  10. 1 चम्मचगरम मसाला
  11. 1 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  12. 1 चम्मचधनिया पाउडर
  13. 2 चम्मचकुकिंग ऑयल
  14. स्वादानुसारनमक
  15. 1/2 कपबारीक कटी हुई हरी धनिया

कुकिंग निर्देश

20 मिनट
  1. 1

    पनीर भुर्जी बनाने के लिए सभी सामग्री एकत्रित कर लें. प्याज,टमाटर और हरी मिर्च को बारीक टुकड़ों में काट कर ले. लहसुन अदरक का पेस्ट बना लें.

  2. 2

    आधे पनीर को कद्दू कस कर ले और और आधे पनीर को हाथों से क्रंबल कर ले.

  3. 3

    एक पैन में तेल गरम करके जीरा और हींग तड़काएँ. फिर कटी हुई हरी मिर्च और लहसुन अदरक का पेस्ट ऐड कर भूने.

  4. 4

    अब बारीक़ कटे हुए प्याज़ ऐड करें, जब प्याज़ अच्छे से भून जाए तो कटे हुए टमाटर ऐड कर 2 मिनट पकाएं. आप चाहे तो बारीक कटी हुई शिमला मिर्च भी ऐड कर सकते हैं. ऑप्शनल है.

  5. 5

    आप बताये गए सभी मसाले लाल मिर्च पाउडर, धनिया पाउडर,हल्दी पाउडर, गरम मसाला, भुना हुआ जीरा पाउडर और नमक डाल कर अच्छे से मिला ले. और कुछ देर पकने दें.

  6. 6

    अब कद्दूकस और क्रम्बल किया हुआ पनीर ऐड कर अच्छे से मिला ले. 2 से 3 मिनट तक पकने दें, बीच-बीच में चलाते रहे ताकि सब्जी तले में चिपके नहीं.

  7. 7

    अब गैस बंद कर दे और बारीक कटी हुई हरी धनिया डालकर अच्छे से मिक्स करें.

  8. 8

    अब गरमा गरम पनीर भुर्जी को एक प्लेट में परोसें, ऊपर कद्दूकस किया हुआ चीज़ या पनीर और हरी धनिया डालकर गार्निश करें. पराठा, रोटी और राइस के संग इस सब्जी का आनंद लें.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Shashi Chaurasiya
Shashi Chaurasiya @Shashi_27632881
पर
I luv to cook. i luv my kitchen. cooking is my passion n my hobby.
और पढ़ें

कमैंट्स

Similar Recipes