प्याज की पूरी (स्टफ्ड अनियन पूरी)

Anjali Chandra (Food By Anjali)
Anjali Chandra (Food By Anjali) @Anj11_8
गाजियाबाद

#tpr प्याज़ की पूरी खाने में बहुत ही स्वादिष्ट लगती है इसे

और पढ़ें
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

सामग्री

55 मिनट
दो व्यक्ति
  1. आवश्यकतानुसारप्याज कटे हुए
  2. आवश्यकतानुसारलहसुन बारीक कटा हुआ
  3. आवश्यकतानुसारअदरक बारीक कटा हुआ
  4. आवश्यकतानुसारहरी मिर्च बारीक कटा हुआ
  5. आवश्यकतानुसारधनिया पत्ता बारीक कटा हुआ
  6. 1/2 चम्मचहींग
  7. 1 चम्मचजीरा साबुत
  8. 1 चम्मचधनिया पाउडर
  9. 1/2 चम्मचगरम मसाला
  10. 1/2 चम्मचचाट मसाला
  11. स्वाद अनुसारनमक
  12. आवश्यकतानुसाररिफाइंड ऑयल
  13. आवश्यकतानुसारगेहूं का आटा
  14. 1 चम्मचबेसन
  15. आवश्यकतानुसार पानी आटा को गूंथने के लिए

कुकिंग निर्देश

55 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले प्याज़ को हम बारीक काट लेंगे

  2. 2

    1 पैन को गर्म करके उसमें 1tablespoon तेल डालेंगे। एक चम्मच जीरा डालेंगे, आधा चम्मच हींग, बारीक कटा हुआ लहसुन और अदरक डालेंगे और यह सब भून जाए तो उसमें हम प्याज़ डालकर के सारी सामग्री को अच्छे से मिला करके 5 मिनट के लिए लो फ्लेम पर ढककर रख देंगे।

  3. 3

    तब तक प्याज़ थोड़ा भून जाएगा तब हम इसमें 1 टेबलस्पून धनिया पाउडर डालेंगे गरम मसाला डालेंगे लाल मिर्च पाउडर डालेंगे और प्याज़ को इन मसालों के साथ अच्छे से भून लेंगे। मसालों को प्याज़ भूनने के बाद इसमें 1 टेबलस्पून बेसन डाल देंगे और साथ ही नमक डाल देंगे और बेसन को भी थोड़ा प्याज़ और मसालों के साथ भून करके गैस ऑफ कर देंगे। प्याज और मसालों की सामग्री जब ठंडी हो जाएगी तो हम इसमें एक चम्मच चाट मसाला मिलाकर मिला देंगे। इस तरह हमारा स्टफ़िंग बनकर तैयार हो जाएगा

  4. 4

    अब हम एक बोल में आटा लेकर के थोड़ा-थोड़ा पानी मिलाकर आटों को नरम गूंथ लेंगे और 15 मिनट का रेस्ट करने के लिए रख देंगे 15 मिनट के बाद हम आटो से पेड़े बना लेंगे पेड़ों की पुड़िया बेल लेंगे और पुड़ियों के बीचो-बीच एक चम्मच प्याज़ का स्टफींग डाल कर के उसे गोल करके हाथों से थपथपा कर पूरी का शेप दे देंगे।

  5. 5

    एक-एक करके सारी पूरी को बनाने के बाद एक पैन में रिफाइंड गर्म करके सारी पूरीयों को तल लेंगे। इस तरह स्टफ पूरी बनकर तैयार हो जाएगा

प्रतिक्रियाएं

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है

द्वारा लिखी

Anjali Chandra (Food By Anjali)
पर
गाजियाबाद
https://youtube.com/channel/UCd_H-aJp7_QObYTm5gbSv5Ahttps://www.facebook.com/profile.php?id=100008941083048मुझे खाना बनाना और सबको प्रश्नतापूर्वकखिलाना बहुत पसंद है। मुझे खाना बनाने में बहुत की खुशी मिलती है। I love cooking ❤️
और पढ़ें

Similar Recipes