ढाबा स्टाइल बेडमी पूरी और आलू की सब्जी

Veena Chopra
Veena Chopra @veena31

#ebook2020
#state2
#uttarpradesh
#rain
बेड़मी पूरी और आलू की सब्जीआगरा की प्रसिद्ध और आसान रेसिपी है ये कचौड़ी से भी खस्ता बनती है यह खाने में बहुत ही बेहतरीन लगती है आलू की सब्जी बहुत ही झटपट बन जाती है

ढाबा स्टाइल बेडमी पूरी और आलू की सब्जी

#ebook2020
#state2
#uttarpradesh
#rain
बेड़मी पूरी और आलू की सब्जीआगरा की प्रसिद्ध और आसान रेसिपी है ये कचौड़ी से भी खस्ता बनती है यह खाने में बहुत ही बेहतरीन लगती है आलू की सब्जी बहुत ही झटपट बन जाती है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

1/2 घंटा
2 लोग
  1. आलू की सामग्री
  2. 2 स्पूनसरसो का ऑयल
  3. 4आलू उबले हुए
  4. 1 स्पूनबेसन
  5. 1टमाटर
  6. 4हरी मिर्च
  7. 1 टुकड़ाअदरक
  8. 1 स्पूनमेथी दाना दरदरा पीस हुआ
  9. 1 स्पूनलाल मिर्च पाउडर
  10. 1 स्पूनहल्दी पाउडर
  11. 1 स्पूनधनिया पाउडर
  12. 1 स्पूनकसूरी मेथी
  13. 1 स्पूनजीरा
  14. चुटकीभर हींग
  15. 1 स्पूनअमचूर पाउडर
  16. बेडमि पूरी की समाग्री
  17. 1 कपउड़द दाल
  18. 2 कपगेहूं का आटा
  19. 2 कपमैदा
  20. 1 कपसूजी
  21. 2 स्पूनमोयन
  22. 1 स्पूनअजवाइन
  23. 1 स्पूनकसूरी मेथी
  24. स्वादानुसारनमक
  25. आवश्यकता अनुसारऑयल

कुकिंग निर्देश

1/2 घंटा
  1. 1

    आलू की सब्जी बनाने के लिए कड़ाही को गैस पर रखे 1 स्पून बेसन हल्की आंच पर भून कर एक प्लेट में निकाल ले टमाटर,हरी मिर्च,अदरक को चॉपर मे पीस ले कड़ाही में सरसो का तेल डाले हींग,जीरा,मेथीदाना डाले

  2. 2

    कटी हरी मिर्च,टमाटर का पेस्ट,हल्दी,धनिया पाउडर,नमक मिक्स कर दे और मैश किए हुआ आलू भी मिक्स कर दे

  3. 3

    अब भूना बेसन,कसूरी मेथी,अमचूर पाउडर मिक्स कर पानी भी मिला दे और हल्की आंच पर पकाएं

  4. 4

    अब गरम मसाला, अमचूर पाउडर,कटा हरा धनिया से गार्निश करें आलू की सब्जी तैयार है

  5. 5

    बैडमी पूरी बनाने के लिए उड़द दाल को दरदरा पीस लें हींग,लाल मिर्च, अमचूर पाउडर, सौंफ पाउडर, धनिया, हल्दी,गरम मसाला मिक्स कर लूज आटा गूंध लें और 10 मिनट के लिए रख दे

  6. 6

    मैदा, सूजी, गेहूं का आटा मिक्स कर नमक,अजवाइन, कसूरी मेथी मोयन मिक्स कर टाईट आटा गूंध कर तैयार कर ले अब पूरी को बेल कर उड़द दाल के आटे की स्टफिंग भर कर पूरी बेल ले और तेल को गरम कर मीडियम आंच पर पूरी को गोल्डन ब्राउन होने तक फ्राई करें जब फ्राई हो जाए तो निकाल कर रखते जाए

  7. 7

    हमारी कुरकुरी स्वादिष्ट बेडमी पूरी और आलू की सब्जी तैयार है इसे हम एक प्लेट में सर्व करेगे

  8. 8

    अब हमारी गरम गरम कुरकुरी स्वादिष्ट बेडमी पूरी और आलू की सब्जी तैयार हैं इसे खाने का मज़ा तभी आयेगा जब हम इसे गरम गरम सर्व करेगेहम इसे एक प्लेट में लगाकर सर्व करेगे

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Veena Chopra
Veena Chopra @veena31
पर

Similar Recipes