सेवई की खीर (sewai ki kheer recipe in Hindi)

Misti Jain
Misti Jain @Harshu123
शेयर कीजिए

सामग्री

३०मिनट
२ लोग
  1. 1 लीटरदूध।
  2. 70 ग्रामसेवई।
  3. 100 ग्रामचीनी।
  4. 5-6बादाम छोटे टुकड़ो में।
  5. 10-12किशमिश
  6. 5-6इलायची कूटी हुई।
  7. 1 छोटी चम्मच देसी घी।
  8. 1लौंग।

कुकिंग निर्देश

३०मिनट
  1. 1

    तेज़ आँच पर कड़ाही ले और उसमे दूध और सेवई डाले और लौंग डाले, उबलने दे।
    एक उबाल के बाद गैस धीमी करे और दूध को खदकने दे जब तक वो गाढ़ा हो जाए।

  2. 2

    जब दूध गाढ़ा हो जाए तब लौंग निकल कर हटा दीजिए, चीनी डाले।
    Hot Tip:- लौंग एक अलग सा जादुई फ्लेवर आपकी खीर को देगा जो लौंग आपको सरहेगे और आपका सीक्रेट होगा।
    अब 2 मिनिट इंतेज़ार करे, फिर गॅस बंद करे।
    अब सारे ड्राई फ्रूट्स और देसी घी डाले डाले।

  3. 3

    आपकी सेवई की खीर तैयार है, इसे ठंडा करके फ़्रिज़ में रखे और फिर ठंडी खीर परोसे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Misti Jain
Misti Jain @Harshu123
पर

Similar Recipes