हेल्दी एंड टेस्टी किनोवा रोटी

Arvinder kaur
Arvinder kaur @cookanshu1977

#CA2025
#क्विनोआ_रोटी
#कुकपैड
#डिनरइनोवेशन
किनोवा हमारी हेल्थ के लिए बहुत ही अच्छा होता है यह एक सुपर फूड है जो कि हमें अपनी लाइफ में इसे अपनाना चाहिए व्हीट को रिप्लेस करके अगर आप व्हीट को रिप्लेस नहीं कर सकते तो भी आप सप्ताह में तीन से चार बार किनोवा यूज कर सकते हो यह बहुत ही हेल्दी मिलेट हैके
किनोवा से आप उपमा , पुलाव , कटलेट काफी सारे डिशेज बना सकते हैं पर आज हम इसका सिंपल किनोवा रोटी बनाएंगे जिसे कि आप दही या फिर रायता के साथ कंबाइन कर सकते हैं 😋😋
मैंने आज किनवा रोटी को बीटरूट रायता और अचार के साथ कंबाइन किया है जो की बहुत ही मजेदार तो है ही हेल्दी भी है❤️👌😋

हेल्दी एंड टेस्टी किनोवा रोटी

#CA2025
#क्विनोआ_रोटी
#कुकपैड
#डिनरइनोवेशन
किनोवा हमारी हेल्थ के लिए बहुत ही अच्छा होता है यह एक सुपर फूड है जो कि हमें अपनी लाइफ में इसे अपनाना चाहिए व्हीट को रिप्लेस करके अगर आप व्हीट को रिप्लेस नहीं कर सकते तो भी आप सप्ताह में तीन से चार बार किनोवा यूज कर सकते हो यह बहुत ही हेल्दी मिलेट हैके
किनोवा से आप उपमा , पुलाव , कटलेट काफी सारे डिशेज बना सकते हैं पर आज हम इसका सिंपल किनोवा रोटी बनाएंगे जिसे कि आप दही या फिर रायता के साथ कंबाइन कर सकते हैं 😋😋
मैंने आज किनवा रोटी को बीटरूट रायता और अचार के साथ कंबाइन किया है जो की बहुत ही मजेदार तो है ही हेल्दी भी है❤️👌😋

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

15 मिनट
2 व्यक्ति
  1. 1 कटोरीकिनोवा
  2. 1/4 चम्मचनमक
  3. 1 चम्मचतेल
  4. 1/4 चम्मचहरा धनिया
  5. 1/4 कटोरीघी

कुकिंग निर्देश

15 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले हम किनवा को अच्छी तरह से साफ कर के इसे हम मिक्सी के जार में पीस लेंगे और इसका आटा बना लेंगे

  2. 2
  3. 3

    अब एक बॉल में हम किनवा का आटा लेंगे उसमें नमक और तेल मिलाकर पानी की सहायता से इसे गूथ लेंगे और 10_ 12 मिनट के लिए रेस्ट को रखेंगे फिर हम इसे दोबारा अच्छे से गूथ कर और सूखा आटा लगाकर इसकी लोई बनाएंगे और फिर इसे बेलकर तवे पर सेकलेंगे

  4. 4
  5. 5
  6. 6

    इसके किनारे सही नहीं बने थे तो मैंने इसे एक बॉल से कट करके उसकी गोल रोटी कट कर ली थी

  7. 7

    एक रोटी पर मैंने धनिया लगाकर उसे थोड़ा अट्रैक्टिव बनाई है किनोवा की रोटी बहुत ही हेल्दी और टेस्टी बनी इसे मैंने बीटरूट रायता के साथ कंबाइन किया है जो की बहुत ही मजेदार लगा खाने में

  8. 8
  9. 9
  10. 10
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Arvinder kaur
Arvinder kaur @cookanshu1977
पर

Similar Recipes