चॉकलेट डोनट (chocolate donut recipe in Hindi)

Deepa
Deepa @cook_31595237
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

आधा घंटा
5 से 6 सर्विंग
  1. 200 ग्राममैदा
  2. 1 कपगुनगुना दूध
  3. 1 छोटा चम्मचयीस्ट
  4. 1 बड़े चम्मचचीनी
  5. 10 ग्रामबटर
  6. आवश्यकतानुसारतेल तलने के लिए
  7. आवश्यकतानुसार मेलट चॉकलेट
  8. आवश्यकतानुसार नारियल का बुरादा
  9. आवश्यकतानुसार मिल्क पाउडर

कुकिंग निर्देश

आधा घंटा
  1. 1

    एक कप गुनगुने दूध के अंदर यीस्ट और चीनी को मिलाकर 10 से 15 मिनट के लिए ढककर रख दें

  2. 2

    अब इसमें 200 ग्राम मैदा डालकर इसका पेस्ट तैयार कर लें

  3. 3

    अब इसमें थोड़ा सा बटर डालकर 10 मिनट के लिए आटा गूथ कर रख दे

  4. 4

    अब इस आटे की हल्की मोटी बड़ी सी रोटी बेलने और इसे डोनट के आकार में काट लें

  5. 5

    अब इन्हें कढ़ाई गर्म करें और इन्हें करना शुरू कर दें और इन्हें ठंडा करने के लिए रख दें।

  6. 6

    अब इसमें मैं मैलट चीनी और चॉकलेट डालें साथ ही साथ इस पर डेकोरेशन के लिए अपनी इच्छा अनुसार सामग्री डाले

  7. 7

    अब इन्हें सजाकर परोसे

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Deepa
Deepa @cook_31595237
पर

Similar Recipes