रवा आप्पे (rava appe recipe in Hindi)

Mala Khubchandani
Mala Khubchandani @malapankaj

#jpt
Week 3

रवा आप्पे (rava appe recipe in Hindi)

1 होम शेफ इसे बनाने वाला है

#jpt
Week 3

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

15 मिनीट
4 लोग
  1. 250 ग्रामरवा (सूजी)
  2. 4/5दही
  3. 2 कपपानी
  4. 2प्याज़ बारीक कटे हुऐ
  5. 2टमाटर बारीक कटे हुऐ
  6. 2 चम्मचहरा धनिया जितना
  7. 2हरे मिर्च कटे हुऐ
  8. 1/2 चम्मच राई
  9. आवश्यकतानुसारतेल आप्पे सेकने के लिऐ
  10. 1/2 चम्मच बेकिंग सोडा
  11. सुवाद अनुसारनमक
  12. 1/2 चम्मच लाल मिर्च पाउडर
  13. 1/2 चम्मच चाट मसाला पाउडर
  14. 1/2 चम्मच काली मिर्च पाउडर
  15. 1/2 चम्मच जीरा पाउडर

कुकिंग निर्देश

15 मिनीट
  1. 1

    एक बाउल में सूजी निकल के उसमें दही डाले और मिला ले और धिरे धिरे पानी डाल ते जाऐ आटा नरम नही गुथना है

  2. 2

    फिर उसमें सब सब्जी या डाले ओर मिक्स करें

  3. 3

    फिर इस सब्जियो में नमक लाल मिर्च जीरा चाट मसाला काली मिर्च डाल के गुमए फिर बेकिंग सोडा डाल दे

  4. 4

    फिर एक तड़का के लिऐ कड़ाई ले और उसमें तेल डालें उसमे राई डाल के चितकऐ फिर उस सब्जियो वाले बैटर में डाल दे बेकिंग सोडा के ऊपर ही डाल दे

  5. 5

    फिर 5 मिनीट गुमते ही रहे आटा मस्त फूल जाएगा

  6. 6

    फिर आप्पे के लिऐ स्टेन ले कर स्टेन में तेल लगाऐ ओर चमच के सहायता से स्ट्रेन में वो बैटर डाले और 2/3 मिनीट तक पकाऐ ओर फिर पलट दे ओर दूसरी साइड पकाऐ

  7. 7

    असेही सब आप्पे बनाले 250 की सूजी में से कम से कम 20 25 आप्पे बनके तयार होंगे इसे सॉस ओर ग्रीन चटनी के साथ परोसें

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Mala Khubchandani
Mala Khubchandani @malapankaj
पर

कमैंट्स

Similar Recipes