रवा ढोकला (rava dhokla recipe in Hindi)

Rita Panchal Dua
Rita Panchal Dua @Cook0310200310
Delhi

ये खाने मैं बहुत ही अच्छा लगता है,ओर इन्सटेन्ट बनता हैं।

रवा ढोकला (rava dhokla recipe in Hindi)

ये खाने मैं बहुत ही अच्छा लगता है,ओर इन्सटेन्ट बनता हैं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

15 मिनिट
2 सर्विंग
  1. 2 कपरवा,
  2. 1 कप दही,
  3. स्वाद अनुसार,नमक
  4. 1/3 चम्मचबेकिंग सोडा,
  5. 1चम्मच तेल
  6. 1/2 चम्मचराई ,
  7. 1/4 चम्मचहींग,
  8. ,4कड़ी पत्ता
  9. 2हरी मिर्च
  10. 1 चम्मचतिल
  11. आवश्यकतानुसार पानी

कुकिंग निर्देश

15 मिनिट
  1. 1

    रवा ओर दही को मिला ले,अब पानी डालें ।

  2. 2

    बैटर पकौड़ेजैसा होना चाहिए।अब एक प्लेट मैं तेल लगाय ग्रीस करे फिर।अब बैटर मैं सोडा ड़ाले ओर फेंटले।फिर प्लेट मैं डाले।

  3. 3

    अब स्टीम करे।10 मिनिट मैं बन जायेगा।अब ठंडा होने पर उस के पीस करें।

  4. 4

    तड़के के लिए तेल गरम करे उस में राई, कड़ी पत्ता, हींग और तिल ड़ाले।फिर हरिमर्च डाले।और 3 चम्मच पानी डेल।अब इस तड़के को रवा ढोकले पे ड़ाले।

  5. 5

    अपनी पसंद की चटनी या सॉस के साथ खाएं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Rita Panchal Dua
Rita Panchal Dua @Cook0310200310
पर
Delhi
My hobbi cooking, I love cooking
और पढ़ें

Similar Recipes