आंवले का अचार (able ka achar recipe in Hindi)

Ankit
Ankit @ankit100
शेयर कीजिए

सामग्री

20 मिनिट
पांच से छह व्यक्ति
  1. 500 ग्रामआंवले
  2. 50 ग्रामराई
  3. 1 चम्मचहल्दी
  4. 1 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  5. 1 चम्मचसोफ़
  6. 1 चम्मचजीरा
  7. 3 चम्मचसफेद नमक
  8. 1 चम्मचपिसी हुई मेथी पाउडर
  9. 200 ग्रामतेल

कुकिंग निर्देश

20 मिनिट
  1. 1

    कच्चे आंवले को अच्छी तरह धो कर पोछ लेे।फिर आंवले को चाकू से काट ले।

  2. 2

    अब सभी मसाले प्लेट में निकाल ले।

  3. 3

    अब कढ़ाई में तेल को तेज गरम के गैस बंद कर दे।और तेल को गुनगुना होने तक ठंडा करे।अब सारे मसाले तेल गुनगुने तेल में डाल दे।अच्छी तरह मिक्स करे

  4. 4

    अब नमक दाल कर अच्छे से मिलाएं और अब आंवले के टुकड़े डाल दे।सभी को अच्छी तरह मिलाएं।और पूरी तरह ठंडा होने दे।

  5. 5

    जब अचार पूरी तरह ठंडा हो जाए तो कांच की बरनी में भर कर रखे।आंवले का चटपटा अचार तैयार है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Ankit
Ankit @ankit100
पर

Similar Recipes