उड़द दाल कचौड़ी (urad dal kachodi recipe in Hindi)

Anupama Maheshwari
Anupama Maheshwari @Maheswari1234

#jpt
उड़द दाल कचौड़ी खाने में टेस्टी और बहुत जल्दी बन जाती हैं|

उड़द दाल कचौड़ी (urad dal kachodi recipe in Hindi)

#jpt
उड़द दाल कचौड़ी खाने में टेस्टी और बहुत जल्दी बन जाती हैं|

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

25मिनट
3लोग
  1. 1/2 कपभीगी हुई उड़द दाल
  2. 3 कपगेहूँ का आटा
  3. 1/2 चम्मचमोटी सौंफ
  4. स्वादानुसारनमक
  5. 1 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  6. 1 चम्मचधनिया पाउडर
  7. 1/2 चम्मचहल्दी पाउडर
  8. 1/2 चम्मचजीरा
  9. 1 चुटकी हींग

कुकिंग निर्देश

25मिनट
  1. 1

    भीगी हुई उड़द दाल से पानी निकाल कर दरदरी पीस ले|नॉन स्टिक कढ़ाई में 1टेबल स्पून ऑयल डाले|ऑयल गरम होने पर जीरा और हींग डाले|पिसी हुई उड़द दाल डाले|स्वादानुसार नमक, लाल मिर्च पाउडर, धनिया पाउडर, हल्दी पाउडर, दरदरी कुटी सौंफ डालकर 3-4मिनट धीमी गैस पर दाल को भून ले| स्टफ़िंग तैयार हैं|प्लेट में निकाल कर स्टफ़िंग को ठंडा होने दे|

  2. 2

    आटे को पानी की सहायता से मुलायम गूँथ ले|10मिनट ढक कर रखे|अब 1/2टीस्पून ऑयल डालकर आटा चिकना कर ले|आटे से छोटी लोई तोड़े|पेड़ा बनाये|पूरी बेल ले|स्टफ़िंग रखे|पूरी को बंद करें और कचौड़ी बेल ले|

  3. 3

    गरम ऑयल में कचौड़ी सुनहरा होने तक तल ले|

  4. 4

    आलू टमाटर की सब्जी और बूँदी के रायते के साथ सर्व करें|

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Anupama Maheshwari
Anupama Maheshwari @Maheswari1234
पर

Similar Recipes