शाही पनीर (shahi paneer recipe in Hindi)

veena
veena @Veenaa

बाजार जैसा शाही पनीर बनाये घर पैर इस आसान रेसिपी से

शाही पनीर (shahi paneer recipe in Hindi)

बाजार जैसा शाही पनीर बनाये घर पैर इस आसान रेसिपी से

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
4 लोग
  1. 200 ग्रामपनीर
  2. 2बड़े प्याज़
  3. 2बड़े टमाटर
  4. 10-12काजू
  5. स्वादानुसारशाही मसाला
  6. 2 चम्मचघी
  7. स्वाद अनुसारनमक
  8. 1 चम्मचबटर
  9. आवश्यकतानुसारगार्निश के लिए मलाई

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले पनीर को तिकोना काट कर सुनहरा होने तक तवे पर भूने।

  2. 2

    कढ़ाई में बचा हुआ घी डाल कर प्याज़ टमाटर और काजू को भुने।

  3. 3

    सुनहरा होने पर ठंडा करें फिर पीस लें।

  4. 4

    अब इस पेस्ट को छान लें।

  5. 5

    फिर से कढ़ाई गर्म करें, बटर डाले और छाना हुआ पेस्ट डालें।

  6. 6

    भुने, नमक और मसाले मिलाये।

  7. 7

    पानी दाल कर ग्रेवी पकाएं।

  8. 8

    अब पनीर ऐड कर २ मिनट कुक करें।

  9. 9

    मलाई से गार्निश करें और सर्व करें

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
veena
veena @Veenaa
पर

Similar Recipes