अरबी के पत्तों के पतोड़ (arbi ke patto ke patod recipe in Hindi)

Reema Rastogi
Reema Rastogi @reemaras

अरबी के पत्तों के पतोड़ (arbi ke patto ke patod recipe in Hindi)

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

1 घंटा
4 लोगों के लिए
  1. 1 किलोअर्बी के पत्ते
  2. आवश्यकतानुसारबेसन बंधन के लिए
  3. 1/2 चम्मचहल्दी
  4. आवश्यकतानुसारहींग
  5. स्वादानुसारलाल मिर्च
  6. आवश्यकतानुसारबेकिंग सोडा

कुकिंग निर्देश

1 घंटा
  1. 1

    सबसे पहले पत्तो की डंडी तोड़ कर धो ले और निचरने क लिए रख दे।
    एक परात मैं सब समान डाल के पेस्ट बना ले।

  2. 2

    फिर बारी बारी पत्ते बिछा कर बेसन की कोटिंग करते रहे।
    8 से 10 पत्ते लगा ले फिर बेसन की मदद से रोल कर ले।
    इसी तारा सारे रोल बसना ले।

  3. 3

    कुकर में थोड़ा 1/2 कटोरी पानी डालें और एक प्लेट उल्टी कर के रख दे और उनके ऊपर सारे रोल रख के 3 सीटी लगा ले।
    फिर इनको छोटे छोटे पीसेज मे कट करके आप ऐसे भी सर्वे कर सकते है और आप इनको डीप फ्राई भी कर सकते है।
    आप इनको चटनी के साथ या दही के साथ भी सर्वे कर सकते है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Reema Rastogi
Reema Rastogi @reemaras
पर

Similar Recipes