आलू मूली तोरई की सब्जी (aloo mooli torai ki sabzi recipe in Hindi)

Shilpi gupta
Shilpi gupta @shilpi1981

#adr
मैंने बनाई है आलू मूली तोरई की सब्जी हमारे यह इसे आलू गोभी की सब्जी भी बोलते हैं

आलू मूली तोरई की सब्जी (aloo mooli torai ki sabzi recipe in Hindi)

#adr
मैंने बनाई है आलू मूली तोरई की सब्जी हमारे यह इसे आलू गोभी की सब्जी भी बोलते हैं

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

20 मिनट
तीन से चार लोग
  1. 500 ग्रामचौरई
  2. 3मीडियम साइज के आलू
  3. 3 चम्मचतेल
  4. 1/2 छोटा चम्मच जीरा
  5. 1 चुटकीहींग
  6. बड़ी चम्मच हल्दी पाउडर
  7. 1 बड़ी चम्मच धनिया पाउडर
  8. 1पैकेट मैगी मसाला
  9. 1/2 चम्मच गरम मसाला
  10. 1नींबू का रस
  11. 3-4हरी मिर्च
  12. 1/2 चम्मच लाल मिर्च
  13. स्वाद अनुसार नमक
  14. 1/4 चम्मचकश्मीरी मिर्च

कुकिंग निर्देश

20 मिनट
  1. 1

    तोरई को धोकर छिलका हटाकर काट ले आलू को धोकर और मीडियम साइज में काट ले दो से तीन बार पानी से धो लें फिर मूली को धोकर छिलका हटा दें और बारीक टुकड़ों में काट लें या कद्दूकस कर ले

  2. 2

    एक कुकर गैस पर गरम होने रखें और उसमें तेल डालें जब तेल गरम हो जाए तब उसमें हींग जीरा चौथाई चम्मच और हल्दी डालकर तोरई आलू मूली तीनोंडाल दें और 2 मिनट तक चलाएं

  3. 3

    फिर कटी हुई मिर्ची लाल मिर्ची गरम मसाला धनिया पाउडर नमक स्वाद अनुसार डालकर 1 मिनट चलाया और कुकर का ढक्कन बंद कर दें और गैस मीडियम कर दें

  4. 4

    जब एक सिटी आ जाए फिर 2 मिनट बाद गैस बंद कर दें और कुकर को ठंडा होने दें जब कुकर ठंडा हो जाए तब खोलकर देखे हैं हमारे मूली तोरई आलू की सब्जी बनकर तैयार है इसमें नींबू का रस डाल दे

  5. 5

    एक चमचा गर्म करें और उसमें एक चम्मच तेल डालें चौथाई चम्मच जीरा और कश्मीरी मिर्च डाल कर छोका बनाएं तुरंत गैस बंद कर दें तोरई के ऊपर छौका दें इससे उसका कलर बहुत प्यारा हो जाएगा और स्वादिष्ट भी होगी

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Shilpi gupta
Shilpi gupta @shilpi1981
पर
आई लव कुकिंग खाना बनाना मेरा पैशन है
और पढ़ें

Similar Recipes