रसगुल्ले (rasgulla recipe in Hindi)

Ankit
Ankit @ankit100
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
5 से 6 लोग
  1. 2 लीटरउबला हुआ और पूरी रात के लिए फ्रिज में रखा हुआ) दूध,
  2. 1/4 कपपानी में मिला हुआ)
  3. 1/4 कपनींबू का रस,
  4. 1 चम्मचआप इसमें मैदा की जगह सूजी का भी इस्तेमाल कर सकते हैं)
  5. आवश्यकतानुसार गुलाब जल या इलायची का फ्लेवर डली)
  6. 4 कपचाशनी

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    दूध से सबसे पहले क्रीम या मलाई उतार लें। इसके बाद इसमें हल्की आंच पर रखकर एक बार उबाल लें। फिर इसमें नींबू का रस डालें। हल्का चलाएं।जब दूध जमने लगे तो आंच बंद कर दें। पांच के लिए रखकर छोड़ दें।फिर इसमें से पानी निकाल दें और पनीर को छलनी में करीब चार घंटे के लिए रखकर छोड़ दें।

  2. 2

    इसके बाद पनीर को मैश कर लें। ध्यान रहे पनीर अच्छी तरह मैश हो जाना चाहिए।

  3. 3

    इसमें मैदा या सूजी डालकर दोबारा मैश करें।
    एक पैन में चार से छह कप पानी उबाल लें। पनीर की बॉल्स तैयार कर लें।

  4. 4

    ध्यान रहे पनीर की बॉल्स एकदम स्मूद हो कहीं से भी टूटी न हों।

  5. 5

    तैयार की बॉल्स को उबले हुए पानी में डालकर पैन को ढक दें।
    करीब 20 मिनट के लिए इन्हें पकने दें। पक जाने के बाद इन्हें ठंडा होने के लिए रखें।

  6. 6

    जब बॉल्स ठंडी हो जाएं, तो इनमें से पानी निकाल लें और चाश्नी में डालें। ठंडी करके सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Ankit
Ankit @ankit100
पर

Similar Recipes