तोरई छिलके का चीला (torai chilke ka cheela recipe in Hindi)

Sudha Agrawal
Sudha Agrawal @SudhaAgrawal_123
Mumbai

#cookeverypart
#तोरी/तोरई के छिलकों को अगर आप फेंक देते हैं, तो ऐसा बिल्कुल ना करें, इससे आप पौष्टिक और स्वादिष्ट चीला भी बना सकते हैं, क्योंकि तोरई औषधीय गुणों से भरपूर तो है ही साथ ही इसके छिलकों में भी पोषक तत्व होते हैं .

तोरई के अन्दर के हिस्से को हमलोग सब्जी और दाल में उपयोग करते है परन्तु आज मैंने इसके छिलके को फेकने की जगह इससे स्वादिष्ट और पौष्टिक चीला बनाया है. आइए देखते हैं इसे बनाने की विधि !

तोरई छिलके का चीला (torai chilke ka cheela recipe in Hindi)

#cookeverypart
#तोरी/तोरई के छिलकों को अगर आप फेंक देते हैं, तो ऐसा बिल्कुल ना करें, इससे आप पौष्टिक और स्वादिष्ट चीला भी बना सकते हैं, क्योंकि तोरई औषधीय गुणों से भरपूर तो है ही साथ ही इसके छिलकों में भी पोषक तत्व होते हैं .

तोरई के अन्दर के हिस्से को हमलोग सब्जी और दाल में उपयोग करते है परन्तु आज मैंने इसके छिलके को फेकने की जगह इससे स्वादिष्ट और पौष्टिक चीला बनाया है. आइए देखते हैं इसे बनाने की विधि !

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
3 सर्विंग
  1. 1 कपतोरई के छिलके
  2. 1 कपपीली मूंग की दाल (3-4 घंटा पानी में भीगी हुई)
  3. 3 चम्मचरवा
  4. 2हरीमिर्च, बारीक कटा
  5. 1/2 इंचअदरक का टुकड़ा
  6. 1 चम्मचनींबू का रस
  7. 1 चम्मचजीरा
  8. 1/4 कपपनीर कद्दूकस किया हुआ
  9. 1प्याज बारीक कटा
  10. 1/2 चम्मचचाट मसाला
  11. स्वाद अनुसारनमक
  12. आवश्यकतानुसार तेल / घी

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    तोरई काटने के बाद उसके बचे हुए छिलके को हम रख लेंगे और पहले से भिगोई हुई मूंग दाल का पानी निथार लेंगे

  2. 2

    एक बर्तन में पानी को बॉइल कर उसमें तोरई के छिलके डाले और एक से डेढ़ मिनट के लिए ब्लांच कर लें

  3. 3

    दूसरी तरफ मूंग दाल को मिक्सर जार में डाल दें साथ में हरी मिर्च, अदरक और ब्लांच किया हुआ तुरई का छिलका भी डाल दें.

  4. 4

    जीरा, नमक, हींग और रवा डालकर पिस लें

  5. 5

    खट्टेपन के लिए नींबू का रस मिलाएं और 10 मिनट रेस्ट हेतु रखे.दूसरी तरफ प्याज़ और पनीर को ग्रेड कर चीले की तैयारी कर ले

  6. 6

    चीले की कंसिस्टेंसी डोसे के बैटर के सामान रखें.अगर बैटर ज्यादा गाढ़ा हैं तो जरूरत के अनुसार पानी मिला लें. अब नॉन स्टिक तवे को गैस पर रखकर गर्म करें फिर पैन को तेल से चिकना करें और एक कलछी भर बैटर को तवे पर फैलाएं थोड़ी देर बाद किनारों के चारों ओर 1/2 -1 टीस्पून घी/ तेल डालें चीला को 2 -3 मिनट के लिए ढककर पकाएं. फिर पलटें अब और 1-2 मिनट या जब तक चीला पूरी तरह से पक न जाए तब तक पकाएं अब इस पर बारीक कटी प्याज़ और कद्दूकस किया हुआ पनीर थोड़ा - थोड़ा डालें और चाट मसाला स्प्रिंकल करें

  7. 7

    अब चीले को फोल्ड कर उतार ले और प्लेट में रख लें

  8. 8

    इसी तरह सारे तोरई छिलका का चीला तैयार कर लेंगे.

  9. 9

    गरमा गरम तोरई छिलके के चीले को हरी खट्टी चटनी और टोमाटोसॉस साथ सर्व करें |

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Sudha Agrawal
Sudha Agrawal @SudhaAgrawal_123
पर
Mumbai
Cooking is my passion & love ❣️
और पढ़ें

Similar Recipes