वेज मोमोस (Veg Momos recipe in hindi)

Sanjivani Maratha
Sanjivani Maratha @astha1525
मध्य प्रदेश ग्वालियर

#fs वेज मोमोस स्ट्रीट स्टाइल मे झटपट बनने वाली, रेसिपी वेज मोमोस छोटे बड़े सबको पसंद आता है बोहोत सारी सब्जियाँ डालकर बना जाते है.

वेज मोमोस (Veg Momos recipe in hindi)

#fs वेज मोमोस स्ट्रीट स्टाइल मे झटपट बनने वाली, रेसिपी वेज मोमोस छोटे बड़े सबको पसंद आता है बोहोत सारी सब्जियाँ डालकर बना जाते है.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मी.
4 लोग
  1. डौअ बनाने की सामग्री :-
  2. 1 कपमैदा
  3. 1 बड़ा चम्मचतेल
  4. 1/2 छोटा चम्मचनमक
  5. स्टफिंग के लिए सामग्री :-
  6. 100 ग्रामपत्ता गोभी बारीक़ कटी हुई
  7. 1गाजर बारीक़ कटा हुआ
  8. 1बड़ी शिमला मिर्च
  9. 2हरी मिर्ची कटी हुई
  10. 1मिडियम प्याज़ बारीक़ कटा हुआ
  11. 1 छोटा चम्मचअदरक का पेस्ट
  12. 3-4लहसुन कली कटी हुई
  13. 1 छोटा चम्मचकाली मिर्च पाउडर
  14. स्वादानुसारनमक
  15. 1 छोटा चम्मचसोया सॉस

कुकिंग निर्देश

30 मी.
  1. 1

    एक बर्तन मे मैदा लीजिए और उसमे नमक तेल डालकर मिक्स कर लीजिए थोड़ा थोड़ा पानी डालकर गूथ लीजिए, और 10 मी के लिए साइड मे रख दीजिए

  2. 2

    अब सभी सब्जियाँ बारीक़ कट कर लीजिए और गैस पर कढ़ाई मे 1छोटा चम्मच तेल डाल दीजिये

  3. 3

    उसमे बारीक़ कटा हुआ लहसुन और अदरक डालकर चम्मच से चला लीजिए उसके बाद सभी सब्जियाँ डालकर चम्मच की सहायता से चला लीजिए. इसको ज्यादा पकाना नहीं है 2से 3 मी. अब काली मिर्च पाउडर डाल दीजिए और सोया सॉस डाल कर गैस बंद कर दीजिये नमक डाल कर चम्मच से चला लीजिए.

  4. 4

    अब मैदे की छोटी छोटी लोइया बना लीजिये और बेल लीजिए ज्यादा मोटा भी नहीं तो पतला भी नहीं अब उसमे स्टफिंग भर लीजिए मनचाहा आकार देकर मोमोस तैयार कीजिए

  5. 5

    गैस पर स्टीमर को प्रीहीट होने दीजिए उसके बाद उसमे बने हुये मोमोस रख दीजिए 5से 6 मी के लिए और गरमा गरम मोमोस चटनी के साथ सर्व कीजिए

  6. 6
  7. 7
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Sanjivani Maratha
Sanjivani Maratha @astha1525
पर
मध्य प्रदेश ग्वालियर

Similar Recipes