वेज मोमोस और चटनी (Veg momos aur chutney recipe in hindi)

Archana Narendra Tiwari
Archana Narendra Tiwari @cook_21889596

मोमोस एक ऐसी डिश बन चुका है जिसको शायद ही कोई नापसंद करता हो वरना आज सभी इसके फैन है। कोई कभी मोमोस खाने के लिए ना नहीं करता है। बाहर के मोमोस खाने से अच्छा है क्यों ना मोमोस घर पर ही बनाए जाए। नीचे दी गई विधि को फॉलो करके बहुत ही कम समय मे टेस्टी और लाजवाब  मोमोस तैयार किए जा सकते हैं| #Family #kids

वेज मोमोस और चटनी (Veg momos aur chutney recipe in hindi)

मोमोस एक ऐसी डिश बन चुका है जिसको शायद ही कोई नापसंद करता हो वरना आज सभी इसके फैन है। कोई कभी मोमोस खाने के लिए ना नहीं करता है। बाहर के मोमोस खाने से अच्छा है क्यों ना मोमोस घर पर ही बनाए जाए। नीचे दी गई विधि को फॉलो करके बहुत ही कम समय मे टेस्टी और लाजवाब  मोमोस तैयार किए जा सकते हैं| #Family #kids

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

1 घंटा30 मिनट
5-7 लोग
  1. आटा गुथनें के लिएः
  2. 200 ग्राममैदा
  3. 1/4 टी स्पूनबेकिंग पाउडर
  4. 1/2 छोटा चम्मच(मैदा गूंथने के लिए) नमक
  5. फिलिंग के लिएः
  6. 1 कपपत्तागोभी (कद्दूकस किया हुआ)
  7. 1 कपगाजर (कद्दूकस किया हुआ)
  8. 1 छोटाप्याज़ (बारीक कटा हुआ)
  9. 1 छोटाशिमला मिर्च (बारीक कटा हुआ)
  10. 3-4कली लहसुन (बारीक कटा हुआ)
  11. 1 इंचअदरक का टुकडा़ (कद्दुकस किया हुआ)
  12. 2 टेबल स्पूनतेल
  13. 1 टेबल स्पूनकाली मिर्च पाउडर
  14. 1/2 टेबल स्पूनसोया सॉस
  15. स्वादानुसारनमक
  16. चटनी तैयार करने के लिएः
  17. 2-3टमाटर (उबले हुए)
  18. 6-8साबुत लाल मिर्च
  19. 3-4लहसुन की कलियां छिली हुई
  20. 1 इंचअदरक का टुकडा़
  21. स्वादानुसारनमक
  22. 1 टेबल स्पूनतेल
  23. आवश्यकता अनुसारबारीक कटा हुआ हरा धनिया

कुकिंग निर्देश

1 घंटा30 मिनट
  1. 1

    मैदा, बेकिंग पाउडर और नमक को एक साथ मिक्स करके पानी से गूंथ लें।अब करीब आधे घंटे के लिए इसे ढक कर साइड में रख दें।

  2. 2

    अब एक पैन या कडा़ही में 2 चम्मच तेल गरम करें.अब इसमें बारीक कटा हुआ लहसुन और अदरक डालें और एक मिनट तक पकाएं.अब इसमें बारीक कटी हुई प्याज, गाजर,शिमला और पत्ता गोभी डालें. अब इसे अच्छे से मिला कर छलनी से चलाएं और इसे नरम होने तक पकाए. अब इसमें 1/2 स्पून सोया सास,काली मिर्च पाउडर और नमक डालकर 2 मिनट पकाए.अब इसमें बारीक कटा हुआ हरा धनिया डालें और गैस को बंद कर दें.भराबन तैयार है|

  3. 3

    अब गुथी हुई मैदा ले और उसके छोटे छोटे गोले बनाले। ध्यान रखे गोलों का आकार ज्यादा बड़ा ना हो। अब उसको बेलन से पूरी की तरह बेल ले। पूरी को आधा फोल्ड करे और उसमे १ स्पून मसाला भर दे। मसाला आकार के हिसाब से ही भरे। अब उसको दूसरी तरफ से भी मोड़ दे। सभी मोमोस के साथ ऐसा ही करे। जब सभी मोमोस तैयार हो जाए उनको रखे।

  4. 4

    इतना करने के बाद मोमोस को मोमोज के सांचे में थोड़ी सी चिकनाई लगाकर स्टैंड के अनुसार मोमोस को उसमे रख दे। अब स्टैंड के नीचे बाले बाउल में 1 ग्लास पानी डालकर गैस पर रख दे और मोमोस को 15 मिनट तक स्टीम करें|अब मोमोज बनकर तैयार है, इसे चटनी और टोमैटो सॉस के साथ गरमागरम परोसें.

  5. 5

    एक बरतन में लाल मिर्च और 1 कप पानी डालकर गैस पर उबलने के लिए रख दीजिए. मिर्च में उबाल आने के बाद गैस धीमी कर दीजिए और मिर्च को आधा ढककर 10-12 मिनिट उबलने दीजिए. 

  6. 6

    मिर्च उबल कर तैयार है, गैस बंद कर दीजिए और इसे ठंडा होने दीजिए.मिर्च के ठंडा होने पर इसे मिक्सर जार में डालें और इसमें लहसुन,अदरक,नमक,धनियां पत्ती और तेल के साथ डाल दीजिए.अब इसे पीसकर बारीक पेस्ट तैयार कर लीजिए. चटनी को प्याले में निकाल लीजिए. लाल मिर्च की चटनी बनकर तैयार है.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Archana Narendra Tiwari
Archana Narendra Tiwari @cook_21889596
पर

Similar Recipes