साबुदाना टिक्की(sabudana tikki recipe in hindi)

Ankita shrivastav
Ankita shrivastav @cook_31622068

#nvd नवरात्री में बनाए घर पर आसानी से साबुदाना टिक्की।

साबुदाना टिक्की(sabudana tikki recipe in hindi)

#nvd नवरात्री में बनाए घर पर आसानी से साबुदाना टिक्की।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

1/2 घंटा
6 लोग
  1. 1 कटोरीसाबुदाना_
  2. आलू_3 बड़े उबले हुए
  3. चम्मचकाली मिर्च_1/2
  4. 1 चम्मचलाल मिर्च_
  5. हरी मिर्च_2 बारीक कटी
  6. सेंधा नमक_स्वादानुसार
  7. तेल_ आवशयकतानुसार

कुकिंग निर्देश

1/2 घंटा
  1. 1

    साबूदाना को 2 घंटे के लिए भीगो कर रख दें। आलू को धो कर अच्छी तरह उबाल लेे।

  2. 2

    अब साबूदाना को धो कर सारा पानी निकाल दें।एक बड़े कटोरे में साबुदाना,आलू को छील कर उसी में मिला दे।

  3. 3

    अब इसमें लाल मिर्च,काली मिर्च,सेंधा नमक,हरी मिर्च डालकर सब चीज़ों को अच्छी तरह मिलाएं।

  4. 4

    अब एक कड़ाही में तेल गर्म करें।और मिश्रण के गोल आकार के पेथे बना ले।अब सारे मिश्रण के गोले बना कर रख ले।

  5. 5

    गैस मध्यम आंच पर रखें।और एक एक करके इनको गहरा भूरा होने तक सेके।और एक प्लेट में निकाल ले। और गर्म गर्म सर्व करे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Ankita shrivastav
Ankita shrivastav @cook_31622068
पर

Similar Recipes