मसाला पाव भाजी (masala pav bhaji recipe in Hindi)

Rupa Tiwari
Rupa Tiwari @mycookartbook
Rewa (Madhya Pradesh )
शेयर कीजिए

सामग्री

40 मिनट
5-6 सर्विंग
  1. 1शिमला मिर्च छोटे पीस में कटी हुई
  2. 3टमाटर बारीक कटा हुआ
  3. 2प्याज बारीक कटा हुईं
  4. 1 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  5. 1 चम्मचगरम मसाला
  6. 1/2 चम्मचहल्दी पाउडर
  7. 1/2 चम्मचजीरा
  8. 1 चम्मचधनिया पाउडर
  9. 2 चम्मचलहसुन अदरक का पेस्ट
  10. 2 बड़े चम्मचतेल
  11. स्वाद अनुसारनमक
  12. 1 बाउल पकी हुई भाजी
  13. 2 चम्मचमक्खन
  14. आवश्यकतानुसारधनिया पत्ती

कुकिंग निर्देश

40 मिनट
  1. 1

    सभी आवश्यक सामग्री को निकाल ले। पकी हुई भाजी को मैश करे ।

  2. 2

    कढाई में तेल गर्म कर उसमें जीरा चटकये और फिर अदरक लहसुन का पेस्ट मिला कर भून ले फिर इसमे बारीक कटी हुई प्याज़ मिला कर भून ले ।अब इसमे शिमला मिर्च भी मिलाकर भून ले ।

  3. 3

    अब इसमे बारीक कटा हुआ टमाटर और सभी मसाले और नमक डालकर अच्छी तरह से मिक्स कर ले ।

  4. 4

    जब मसाला तेल छोड़ दे तो इसमे पकी हुई भाजी मिला कर पकाए । और धनिया पत्ती मिला कर गैस बंद कर दे।

  5. 5

    मसाला पाव के पाव को बीच से काट कर बटर लगा कर पाव सेंक ले । फिर इसमे तैयार की भाजी लगा लगाए । और पाव को अच्छी तरह से शेक ले ।

  6. 6

    गरमागरम मसाला पाव भाजी को भाजी और प्याज़ के साथ सर्व कीजिए।

  7. 7

    गरमागरम मसाला पाव भाजी का आनंद लीजिए ।

  8. 8
  9. 9
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Rupa Tiwari
Rupa Tiwari @mycookartbook
पर
Rewa (Madhya Pradesh )

Similar Recipes