मटर पनीर भूर्जी (matar paneer bhurji recipe in Hindi)

pooja
pooja @pooja_007
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

20 मिनट
4 व्यक्ती
  1. 200 ग्रामपनीर
  2. 100 ग्राममटर
  3. 1बारीक कटा टमाटर
  4. 1प्याज बारीक कटा
  5. आवश्यकतानुसारअदरक का टुकड़ा बारीक कटा हुआ
  6. 1बारीक कटी हरी मिर्च
  7. आवश्यकतानुसारबारीक कटा हरा धनिया थोड़ा सा
  8. 1 बड़ा चम्मचदेसी घी
  9. 11/4 चम्मचजीरा
  10. स्वाद अनुसारनमक
  11. 1/2 छोटा चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  12. 1/4 चम्मचहल्दी पाउडर
  13. 1/2 चम्मचधनिया पाउडर
  14. 1/4 चम्मचअमचूर पाउडर

कुकिंग निर्देश

20 मिनट
  1. 1

    यह सब्जी हम बहुत ही साधारण तरीके से बनाएंगे इसलिए मैंने इसमें ज्यादा मसालों का उपयोग नहीं किया है यह हमारे स्वास्थ्य के लिए बहुत लाभदायक होती है इसलिए एक बार जरूर बना कर खाएं

  2. 2

    सबसे पहले मटर को हल्का सा पानी में उबाल लेंगे और पनीर को कद्दूकस कर लेंगे आप चाहे तो पनीर को अपने हाथों से भी मसाला सकते हैं

  3. 3

    एक कढ़ाई में देसी घी डालकर गर्म करेंगे अब जीरा डालेंगे अब बारी कटा प्याज़ और अदरक व हरी मिर्च डालकर प्याज़ के सुनहरा होने पर उसने टमाटर डाल देंगे

  4. 4

    टमाटर डालने के बाद इसमें नमक मिर्च हल्दी पाउडर व धनिया पाउडर डालकर तब तक पक्का आएंगे जब तक मसाले अपना तेल नहीं छोड़ देते

  5. 5

    अब इसमें उबले हुए मटर और पनीर डालकर अच्छे से मिला लेंगे थोड़ा सा पानी डालेंगे

  6. 6

    मध्यम आंच पर ढक्कन 5 से 6 मिनट तक सब्जी को पकने देंगे

  7. 7

    सब्जी को देखेंगे की सारा पानी सूख गया है अगर कुछ पानी रहता है तो गैस को तेज करके मटर पनीर की भुर्जी तैयार कर देंगे

  8. 8

    इस सब्जी को पराठे रोटी या पूरी के साथ में खाएं

  9. 9

    यह एक सेहतमंद मटर पनीर की भुर्जी है जो किसी भी बीमारी में नुकसान नहीं करती है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
pooja
pooja @pooja_007
पर
cooking is my hobby I love to cook for others
और पढ़ें

कमैंट्स

Similar Recipes