वेजिटेबल मूली का लच्छा (vegetable mooli ka laccha recipe in Hindi)

kavita goel
kavita goel @kavigoel

वेजिटेबल मूली का लच्छा (vegetable mooli ka laccha recipe in Hindi)

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

5 मिनट
चार लोग
  1. 2मूली कद्दूकस की हुई
  2. 2टमाटर मीडियम साइज के बारीक बारीक कटे हुए
  3. 1गाजर कद्दूकस की हुई
  4. 2हरी मिर्च बारीक कटी हुई
  5. आवश्यकतानुसारथोड़ा सा बारीक कटा हुआ हरा धनिया
  6. 1छोटे अनार के दाने
  7. 1अदरक की गांठ बारीक बारीक कटी हुई
  8. 2 नींबू का रस
  9. स्वाद अनुसारकाला नमक
  10. स्वाद अनुसारचाट मसाला
  11. स्वाद अनुसारसफेद नमक
  12. 1 (1/4 चम्मच)काली मिर्च पाउडर

कुकिंग निर्देश

5 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले सब कटी हुई सब्जियों को एक बाउल में ले लेंगे फिर चम्मच से सबको मिक्स करेंगे, फिर उस में सफेद नमक, काला नमक डालेंगे मूली में नमक डालने पर मूली पानी छोड़ती है,

  2. 2

    हम उस पानी को हल्के हाथ से निचोड़ देंगे फिर चाट मसाला और काली मिर्च पाउडर स्वाद अनुसार मिलाएंगे फिर सब कटी हुई सब्जी और मसालों को मिक्स कर लेंगे।

  3. 3

    अब सबसे लास्ट में नींबू डालकर 2 मिनट के लिए रख देंगे इससे लच्छे में स्वाद आ जाएगा इस प्रकार हमारा वेजिटेबल अच्छा तैयार है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
kavita goel
kavita goel @kavigoel
पर

Similar Recipes