मूली का पराठा(mooli paratha recipe in hindi)

shakhi Barua
shakhi Barua @cook_37407344

मूली का पराठा(mooli paratha recipe in hindi)

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

दस मिनट
दो लोग
  1. 1/2 किलोमूली
  2. आवश्यकता अनुसार थोड़ा सा हरा धनिया बारीक कटा हुआ
  3. 1गांठ अदरक की बारीक कटी हुई
  4. 1हरी मिर्च बारीक कटी हुई
  5. 1/2 चम्मचअजवाइन
  6. 4-5 चुटकीहींग
  7. स्वाद अनुसारनमक
  8. 1/2 चम्मचकाली मिर्च पाउडर
  9. 2 कटोरीगेहूं का आटा नॉर्मल गूंथा हुआ
  10. 1/2 चम्मचकाली मिर्च पाउडर
  11. आवश्यकतानुसार पराठे सेंकने के लिए रिफाइंड

कुकिंग निर्देश

दस मिनट
  1. 1

    सबसे पहले मूली को धोकर, छीलकर कद्दूकस करेंगे, अब आधा चम्मच नमक डालकर दो-तीन मिनट के लिए रख देंगे। अब मूली का पानी हाथ से पानी निचोड़ कर सारे मसाले और हरी मिर्च, अदरक, धनिया मिलाकर अच्छे से मिक्स करेंगे।

  2. 2

    आटे की लोई बेलकर उसमें घी लगाकर मूली रखकर पराठा बेलेंग।

  3. 3

    अब गरम तवे पर पराठा डालकर घी लगाकर उलट-पुलट कर कुरकुरा सुनहरा होने तक सकेंगे।

  4. 4

    इस प्रकार हमारा गरमा गरम मूली का पराठा तैयार है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
shakhi Barua
shakhi Barua @cook_37407344
पर

Similar Recipes