सूजी अप्पे विद सांबर (suji appe with sambar recipe in Hindi)

Veena Chopra
Veena Chopra @veena31

#bfr
सूजी अप्पे बनाने बहुत ही आसान है और स्वादिष्ट रेसिपी है इसे हमने सूजी,दही,बेकिंग सोडा से बनाया है साथ में इसे हमने सांबर के साथ सर्व किया है

सूजी अप्पे विद सांबर (suji appe with sambar recipe in Hindi)

#bfr
सूजी अप्पे बनाने बहुत ही आसान है और स्वादिष्ट रेसिपी है इसे हमने सूजी,दही,बेकिंग सोडा से बनाया है साथ में इसे हमने सांबर के साथ सर्व किया है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
2 लोग
  1. 1+1/2 कप सूजी
  2. स्वादानुसारनमक
  3. अवशक्तानुसारदही
  4. 1 चम्मचबेकिंग सोडा
  5. 1 चम्मचटमाटर कटा हुआ
  6. 1 चम्मच शिमला मिर्च कटी हुई
  7. 1/2 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  8. 1 चम्मचधनिया पत्ती
  9. 1/2को अरहर दाल
  10. 1प्याज कटा हुआ।
  11. 1टमाटर कटा हुआ
  12. 1आलू कटा हुआ
  13. 1 चम्मचराई
  14. 1 चम्मचमैथीदाना पाउडर
  15. 1चम्मचअमचूर
  16. 1हरी मिर्च कटी हुई
  17. आवसकता अनुसारतेल

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    सूजी के अप्पे बनाने के लिए एक बाउल में सूजी डाले दही मिला कर घोल बना ले और 10 मिनट के लिए ढक कर रख दे और बनाने से पहले नमक मिला दे और हल्की आंच पर अप्पे पैन को गरम कर ले और थोड़ा ऑयल अप्पे पैन में डाले बनाने से पहले सूजी के बैटर में बेकिंग सोडा, धनिया पत्ती, शिमला मिर्च,टमाटर काट कर मिलाए और अच्छे से फेट ले अप्पे पैन में स्पून से बैटर डाले ढक्कन लगा कर अप्पे बना ले एक तरफ से सिक जाए तो पलट दे

  2. 2

    दोनो तरफ सिक जाने पर पलट दे और एक प्लेट में निकाल कर रख ले

  3. 3

    सांबर बनाने के लिए अरहर दाल को वाश करे कुकर में डाले स्वादानुसार नमक,हल्दी,हींग डाल कर पानी मिला कर विसल लगा ले प्याज,टमाटर,आलू को रफली।काट ले और कुकर में डालकर विसल लगा ले एक पैन में में ऑयल डाले राई,मेथीदाना पाउडर,धनिया पाउडर डाले लाल मिर्च,अमचूर डाल कर सांबर में मिला दे और कुकर में दोबारा विसल लगा ले हमारी झटपट सांबर तैयार है अब हम अप्पे को सांबर के साथ सर्व करे

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Veena Chopra
Veena Chopra @veena31
पर

Similar Recipes