छोले भटूरे (chole bhature recipe in Hindi)

Meenu Goyal
Meenu Goyal @meenu1987

छोले भटूरे (chole bhature recipe in Hindi)

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

1 घंटा
2 लोग
  1. 350 ग्राममैदा
  2. 50 ग्रामसूजी
  3. 50 ग्रामदही
  4. 1/2 चम्मचबेकिंग पाउडर आधी
  5. स्वादानुसारनमक
  6. आवश्यकतानुसारतेल तलने के लिए
  7. आवश्यकतानुसारपानी
  8. 1 कटोरीछोले
  9. 1/4 चम्मचमीठा सोडा
  10. 2प्याज़
  11. 2टमाटर
  12. 2-3हरी मिर्च
  13. 1 चम्मचअदरक लहसुन पेस्ट
  14. 2 चम्मचचना मसाला,गरम मसाला
  15. 1 चम्मचजीरा
  16. 1 चम्मच धनिया
  17. 1 चम्मच हल्दी
  18. 1/2 चम्मचरेड चिली पाउडर
  19. 2 चमचतेल
  20. आवश्यक्तानुसार पानी
  21. स्वादानुसारनमक

कुकिंग निर्देश

1 घंटा
  1. 1

    भटूरे बनाने की विधि-सबसे पहले मैदा ओर सूजी छान लें

  2. 2

    अब इसमें दही डाल दीजिए और मिला लीजिए

  3. 3

    फिर इसमें 2 चम्मच तेल, बेकिंग पाउडर डालिये और मिला लीजिए

  4. 4

    फिर पानी ले ओर उसे गुनगुना गरम कर ले ओर फिर उस पानी की सहायता से नरम नरम आटा गूंथ लें

  5. 5

    फिर आटे को 2-3 घंटे के लिए कपड़े में ढक कर रख दें

  6. 6

    फिर कड़ाई ले और उसमे तेल डाल दे तेल को अच्छे से गर्म कर ले

  7. 7

    गूथे आटे की गोल गोल लोइ बना ले और उन्हें पूरी की तरह बेल लें ओर फिर भटूरे को गर्म तेल में डाल दे

  8. 8

    भटूरे को झर की सहायता से दबाके फुला ले ओर हल्का ब्राऊन होने तक तल लें

  9. 9

    इसी तरह सब भटूरे बनाइये और तलिये

  10. 10

    छोले के लिए छोले ले ओर उन्हें रात भर भिगो के रख दे

  11. 11

    फिर उन्हें कुकर में डाले और फिर इसमें 2 गिलास पानी डालें ओर थोड़ा सा बेकिंग पाउडर डाल दे और कुकर को बंद करे और 4-5 सीटी देकर उबाल लें

  12. 12

    कड़ाई को गैस पर रखिये उसमे थोड़ा सा तेल डाल दे

  13. 13

    तेल गरम होने पर उसमे जीरा डालें ओर जीरा भुनने पर उसमे प्याज़ को बारीक काट कर ओर अदरक लहसुन के पेस्ट को डाल दें ओर अच्छे से पकाये

  14. 14

    फिर उसमें हल्दी, नमक,लाल मिर्च,धनिया पाउडर डाले ओर पकाये

  15. 15

    फिर टमाटर,अदरक और हरी मिर्च को पीसकर डाले ओर अच्छे से मिला के पकाये

  16. 16

    फिर उसमें उबले हुए छोले डाल दें ओर उसमे गरम मसाला ओर चना मसाला डाल दे

  17. 17

    फिर 10-12 मिनट के लिए धीमी आंच पर पकने दे हमारे छोले तैयार है

  18. 18

    हमारे छोले भटुरे तैयार है । अपने हाथों से बने छोले भटूरे को आचार के साथ खाइये ओर सबको खिलाइये

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Meenu Goyal
Meenu Goyal @meenu1987
पर

कमैंट्स

Similar Recipes