मीठे गुलगुले (meethe gulgule recipe in Hindi)

Chirag
Chirag @sanam200
शेयर कीजिए

सामग्री

बीस मिनट
तीन से चार लोग
  1. 1 कपगेहूं का आटा
  2. 3/4 कपचीनी
  3. 1 चम्मचसौंफ
  4. 1 चम्मचइलायची पाउडर
  5. आवश्यकतानुसार पानी
  6. आवश्यकतानुसार तेल तलने के लिए
  7. 1/4 चम्मचबेकिंग सोडा :

कुकिंग निर्देश

बीस मिनट
  1. 1

    एक बाउल मे आटा, चीनी सौंफ, इलायची पाउडर मिलाए। अब इसमे पानी डालते हुए बैटर बना ले।

  2. 2

    एक बाउल मे आटा, चीनी सौंफ, इलायची पाउडर मिलाए। अब इसमे पानी डालते हुए बैटर बना ले।

  3. 3

    कढाई मे तेल गर्म करे। हाथ की सहायता से पकौड़े की तरह गुलगले कढाई मे डाले।

  4. 4

    गोल्डन ब्राउन होने तक तले। इस तरह सभी गुलगुले बना ले। लिजिए तैयार है मीठे गुलगुले।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Chirag
Chirag @sanam200
पर

Similar Recipes