सेमोलीना स्नैक्स (semolina rava snacks recipe in Hindi)

Bhavya food and snacks vlog
Bhavya food and snacks vlog @Garimabhushan
शेयर कीजिए

सामग्री

२० मिनट
महमानों के लिए
  1. 2 कटोरीरवा
  2. 2प्याज बारीक कटी
  3. 2हरी मिर्च कटी हुई
  4. 1टमाटर कटा हुआ
  5. आवश्यकतानुसारहरा धनिया
  6. 1 शिमला मिर्च कटी हुई
  7. आवश्यकतानुसारथोड़े से चिली फ्लेक्स
  8. स्वादानुसार नमक
  9. 4 कटोरीपानी
  10. आवश्यकतानुसारतलने के लिए तेल

कुकिंग निर्देश

२० मिनट
  1. 1

    सबसे पहले एक कढाई में पानी डाल दें और उसे उबलने दें जब पानी उबलने लगे तो नमक मिलाएं और उसमें रवा मिला लें और लगातार चलाते रहें अब इसमें कटा हुआ प्याज, शिमला मिर्च, टमाटर, हरा धनिया सब कुछ मिला लें और लगातार चलाते रहें जिससे उसमें गुडले न पड़े।

  2. 2

    जब रवा हलवे की तरह गाढा हो जाए तो गैस बन्द कर दें।

  3. 3

    अब इसे ठंडा होने के लिए रख दें ।

  4. 4

    जब ये थोड़ा ठंडा हो जाए तो हाथियों पर तेल लगाकर इसे आटे की तरह चिकना कर लें।

  5. 5

    अब इसकी छोटे छोटे दिल बनाए और तेल में तल लें। और गरम गरम हरी चटनी या टोमेटो सॉस के साथ परोसें।

  6. 6

    तैयार है आपके रवा के दिल वहुत ही आसान है इसको बनाना। नाश्ते में सबको बहुत पसंद आते हैं।

  7. 7

    धन्यवाद।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Bhavya food and snacks vlog
पर
मुझे खाना बनाना और खिलाना बहुत पसंद है।
और पढ़ें

Similar Recipes