बचे हुए चावल के स्नैक्स

vandy's Korner
vandy's Korner @Vandana_13
शेयर कीजिए

सामग्री

45 मिनट
4 लोग
  1. 1 कटोरीबचे हुए चावल
  2. 1मध्यम आकार का उबला हुआ आलू
  3. 2 चम्मचब्रेड क्रम
  4. 2 बड़े चम्मचबेसन
  5. 1/2 चम्मचसूजी
  6. स्वादानुसारनमक
  7. 1/2 चम्मच लाल मिर्च
  8. थोड़ा सा हरा धनिया
  9. थोड़ी सी हरी मिर्च
  10. 1/2 चम्मचधनिया पाउडर
  11. 1/2 चम्मचअमचूर पाउडर
  12. 1/2 चम्मचजीरा पाउडर
  13. थोड़ी सी अजवाइन
  14. आवश्यकतानुसारतेल(तलने के लिए)

कुकिंग निर्देश

45 मिनट
  1. 1

    एक बाउल में चावल और उबला हुआ आलू घिस के मिला ले ।

  2. 2

    अब ब्रेड क्रम भी डाल दे, अगर न हो तो एक ब्रेड स्लाइस भी इस्तेमाल कर सकते है, उसे हाथ से तोड़ k मिश्रण में मिला दे।

  3. 3

    अब उसमे हरी मिर्च, अजवाइन, जीरा, अमचूर, धनिया पाउडर और नमक, हरा धनिया और सारे मसाले मिला ले।

  4. 4

    अब हाथो में हल्का सा तेल लगा के,जिस आकार का बनाना चाहे, गोल या बेलेनाकर बना ले।

  5. 5

    एक और बाउल में बेसन और सूजी मिला ले, इसमें नमक, अजवाइन और हरा धनिया,हरी मिर्च डाल के पानी डाल के पकौड़े जैसा घोल बना ले।

  6. 6

    इस बेसन के घोल में चावल की बॉल्स को डाल के बेसन लपेट के तेल में सुनहरा होने तक तल ले।

  7. 7
  8. 8

    गरमागरम मीठी या हरी चटनी के साथ सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
vandy's Korner
vandy's Korner @Vandana_13
पर

Similar Recipes