मीठे चावल (meethe chawal recipe in Hindi)

Lakshmi
Lakshmi @cook_32036296
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

20 मिनट
दो व्यक्ति
  1. 1 कपचावल
  2. 1 (1/4 चम्मच)चीनी
  3. 4लौंग
  4. 4इलायची
  5. 5-6काजू
  6. 5-6बादाम
  7. 10-12किशमिश
  8. 1 चुटकीभर फूड कलर
  9. 1 चम्मचघी

कुकिंग निर्देश

20 मिनट
  1. 1

    चावल को थोड़ी देर के लिए भिगो दें। केसर को भी पानी मे भिगो दें।

  2. 2

    एक भगोने में पानी उबाल लें,अब इस मे चावल ऐड कर पकने तक उबाल लें। अब सारा पानी निकाल ले।

  3. 3

    एक पैन में घी गरम करे।लौंग,इलायची डाल शक़्कर डाले अच्छे से हिला केसर वाला पानी डाल दे,कलर ऐड करे।

  4. 4

    अब इस मे उबले चावल डाल मिक्स करें। इलायची पाउडर ऐड करे,काजू को काट कर और किशमिश भी ऐड करे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Lakshmi
Lakshmi @cook_32036296
पर

Similar Recipes