मीठे चावल (meethe chawal recipe in Hindi)

Mahek Naaz
Mahek Naaz @maheknaaz1006
hyderabad

#ebook2020
#state6
मीठे चावल बनाने में बड़े आसान और खाने में बड़े ही स्वादिष्ट होते है. मीठे चावल मिठाई खाने वालों, बच्चों को तो बहुत ज्यादा पसन्द आते हैं, इन्हैं आप किसी विशेष अवसर पर, त्योहार के दिन बना सकते है. हिमाचल में मीठे चावल बहुत पसंद किया जाता है.हिमाचल मै हर तोहार पर मीठे चावल बनते है.

मीठे चावल (meethe chawal recipe in Hindi)

#ebook2020
#state6
मीठे चावल बनाने में बड़े आसान और खाने में बड़े ही स्वादिष्ट होते है. मीठे चावल मिठाई खाने वालों, बच्चों को तो बहुत ज्यादा पसन्द आते हैं, इन्हैं आप किसी विशेष अवसर पर, त्योहार के दिन बना सकते है. हिमाचल में मीठे चावल बहुत पसंद किया जाता है.हिमाचल मै हर तोहार पर मीठे चावल बनते है.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
4 सर्विंग
  1. 1/2 कपबासमती चावल (लंबे दाने वाले)
  2. 2 चम्मचघी
  3. 1/2 इंचलंबा दालचीनी का टुकड़ा
  4. 2लौंग
  5. 2हरी इलायची
  6. 1/2 कपचीनी
  7. 1/4 कपपानी
  8. 1 चम्मचदूध
  9. 1 चुटकीऑरेंज फूड कलर
  10. 1/4 चम्मचइलायची का पाउडर
  11. 3/4बादाम, कटी हुई
  12. 3-4काजू, कटे हुए
  13. 25 ग्रामकिशमिश
  14. 2पिस्ता, कटे हुए

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    बासमती चावल को 3-4 बार अच्छे से पानी से धो ले और उन्हें 20 मिनट के लिए पानी में भिगोकर रख दें। एक पतीले में हल्के आंच पर चावल को 2 कप पानी के साथ उबाल लें। जब तक चावल 90% पक जाये तब तक उबालें। उसे ज्यादा नरम होने तक मत पकाइये।

  2. 2

    सारे ड्राईफ्रुइट्स को छोटे छोटे कट कर रखे.

  3. 3

    चावल में से पानी निकालने के लिए उन्हें एक छलनी में निकाल कर रखे.

  4. 4

    एक छोटे कटोरे मै दूध मै चुटकी भर ऑरेंज रंग डालकर घोल कर रखे.

  5. 5

    एक भारी तले वाली कड़ाही में घी डालें और धीमी आंच पर गर्म करने रखें। उसमे दालचीनी, लौंग और इलायची डालें और 30-40 सेकंड के लिए भूने।
    फिर सारे ड्रैफ्रूईट डाल कर हल्का भून कर ले.

  6. 6

    फिर उसपे पके हुए चावल डाल दे, और ड्रैफ्रूइट्स के साथ अच्छे से मिला दे.

  7. 7

    फिर चीनी मिलाकर अच्छे से मिक्स कर ले.

  8. 8

    उसके बाद गुला हुआ रंग पुरे चावल मै डाल कर अच्छे से मिला ले.

  9. 9

    अब चावल मै 1 कप पानी दे मिला कर दक्कन ढक कर हल्के आँच पर पकाये.

  10. 10

    10 मिनट बाद गैस ऑफ़ कर दे. 5 मिनट ऐसे चावल का मुंह बंद रहने दे.

  11. 11

    तैयार है मीठे चावल.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Mahek Naaz
Mahek Naaz @maheknaaz1006
पर
hyderabad

Similar Recipes