सामग्री

15 मिनिट
दो लोग
  1. 2 कपबेसन
  2. 1 कपप्याज़
  3. 1शिमला मिर्च
  4. 1गाजर
  5. स्वादानुसारधनिया पत्ता
  6. स्वादानुसारनमक
  7. 1/2 चम्मचहल्दी
  8. 1/2 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  9. आवश्यकतानुसार घी या तेल चीला सेकने के लिए

कुकिंग निर्देश

15 मिनिट
  1. 1

    सारी सब्जियों को बारीक बारीक काट लें । यहां पर मैंने गाजर को कद्दूकस करके लिया है। अब बेसन में नमक,हल्दी और लाल मिर्च मिलाएं।

  2. 2

    बेसन में पानी मिलाकर पकौड़ो से थोड़ा पतला घोल बनालें। अब इसमें सब्जियां डालकर अच्छे से मिक्स करें।

  3. 3

    एक नॉन स्टिक पैन को गरम करें। उसमें घी या तेल लगाकर थोड़ा सा चीले को बटर फैलाए। दोनों तरफ से सुनहरा होने तक शेक लें।दही और चटनी के साथ सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कमैंट्स

द्वारा लिखी

shelza mittal
shelza mittal @shelza100
पर

Similar Recipes