मैकरॉनी (macaroni recipe in Hindi)

Priya Sharma
Priya Sharma @priyasharma

#cs

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
2 सर्विंग
  1. 1 कपमैकरॉनी
  2. 1शिमला मिर्च -
  3. 1/2 कप बंदगोभी - बारीक कटे हुये
  4. 2टमाटर -
  5. 1-2गाजर -
  6. 1हरी मिर्च - (बारीक कटी हुई)
  7. 3-4 चम्मचटमाटर सॉस -
  8. 2 चम्मच तेल -
  9. 2 चम्मचहरा धनिया - (बारीक कटा हुआ)
  10. 1 छोटी चम्मचचाट मसाला -
  11. 1/4 चम्मचलाल मिर्च पाउडर से थोडी़
  12. स्वादानुसारनमक
  13. 1 छोटी चम्मचअदरक पेस्ट -

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले मेकरोनी को उबाल कर तैयार कीजिये, किसी बर्तन में 2-3 कप पानी डालकर उबलने के लिये रख दीजिए. पानी में उबाल आने पर इसमें 1 चम्मच तेल, ½ छोटी चम्मच नमक और मेकरोनी डालकर 10-12 मिनिट उबलने दीजिए और बीच-बीच में चलाते भी रहें.

  2. 2

    सारी सब्जियों शिमला मिर्च, गाजर, टमाटर और बंदगोभी को अच्छे से धोकर सुखाकर बारीक-बारीक काट कर तैयार कर लीजिए.

  3. 3

    मेकरोनी पककर तैयार है, इसे छलनी से छान लीजिए और पानी निकाल कर अलग कर दीजिए.

  4. 4

    पैन में तेल डालकर गरम कर लीजिये, तेल गरम होने पर इसमें अदरक का पेस्ट डाल, बारीक कटी हरी मिर्च डालकर हल्का सा भून लीजिए. अब इसमें बारीक कटी हुई गाजर और शिमला मिर्च डालकर थोडा़ सा भूनें.

  5. 5

    सब्जियों के क्रन्ची हो जाने पर इसमें बंदगोभी और टमाटर डालकर इन्हें भी 2 मिनिट भून लीजिए.

  6. 6

    सब्जियों में नमक, चाट मसाला, लाल मिर्च पाउडर और टमाटर सॉस डाल कर अच्छे से मिक्स करते हुए थोडा़ सा पकाएं. अब इसमें मेकरोनी डाल कर मिक्स करें थोडा़ सा हरा धनिया डाल दीजिए और 1 मिनिट चलाते हुए मेकरोनी को सब्जियों के साथ पका लीजिए.

  7. 7

    गरमा गरम वेज मेकरोनी बनकर तैयार है. इसे किसी प्लेट में निकाल लीजिए और हरे धनिये से गार्निश कीजिए. स्वादिष्ट मेकरोनी परोसिये और खाइये.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Priya Sharma
Priya Sharma @priyasharma
पर

कमैंट्स

Similar Recipes