मैकरॉनी (macaroni recipe in Hindi)

Sucheta Malhotra
Sucheta Malhotra @suchetamalhotra10
शेयर कीजिए

सामग्री

2 लोग
  1. 250 ग्राममैकरॉनी
  2. 1उबला आलू
  3. 1प्याज लम्बा कटा
  4. 1 चम्मचलाल मिर्च
  5. आवश्यकतानुसारबारीक कटा हरा धनिया
  6. 1बारीक कटी हरी मिर्च
  7. आवश्यकतानुसारनमक स्वादानुसार
  8. 1छोटी शिमला मिर्च, लम्बी कटी
  9. 1 चम्मचसोया सॉस
  10. 1 चम्मच तेल

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले मैंकरोनी को बड़े पतीले में डालकर कर खुले पानी में नमक डालकर उबाल लें।

  2. 2

    उबली हुई मैकरॉनी को सादे पानी से धो लें।

  3. 3

    कड़ाई में 2चम्मच तेल डालकर कर, प्याज और शिमला मिर्च डालें ।
    कोई भी सब्जियां डाल सकते हैं

  4. 4

    सब्जियों में नमक लाल मिर्च पाउडर, हरी मिर्च, धनिया और सोया सॉस मिला लें,और उबली हुई मैकरॉनी को डालकर कर थोड़ी देर तक गैस पर रखा रहने दें और
    फिर सॉस के साथ खाएं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Sucheta Malhotra
Sucheta Malhotra @suchetamalhotra10
पर

Similar Recipes