स्पेशल मसाला भिंडी (special masala bhindi recipe in Hindi)

varsha mandniya
varsha mandniya @cook_32021342

स्पेशल मसाला भिंडी (special masala bhindi recipe in Hindi)

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

एक घंटा
5 लोग
  1. 250 ग्रामभिंडी
  2. आवश्यकतानुसार तेल
  3. भरावन के लिए सामग्री_
  4. आवश्यकतानुसार सीके हुए मूंगफली के दाने मिक्सी में पीस लेंगे
  5. आवश्यकतानुसारबेसन थोड़ा सा
  6. 5-6 लहसुन के कली पिसी हुई
  7. 1 अदरक का छोटा टुकड़ा कीसा हुआ
  8. आवश्यकतानुसारजीरा
  9. स्वादानुसारनमक
  10. स्वादानुसारलाल मिर्च अपने
  11. आवश्यकतानुसारदवे का गरम मसाला
  12. आवश्यकतानुसारसभी मसाले को मिक्स करके रखना

कुकिंग निर्देश

एक घंटा
  1. 1

    सबसे पहले भिंडी धोकर रखें उसे साफ करें बीच में से चिरा लगाएं

  2. 2

    हमने जो मसाला तैयार किया है भरावन के लिए वह सभी भिंडी में भरदे थोड़ा-थोड़ा वह भिंडी को बीच में से काट काट के रख दे दो टुकड़ों में

  3. 3

    कढ़ाई में तेल गर्म करें तेल अच्छा डालें

  4. 4

    फिर सभी भिंडी को कढ़ाई में डालें अच्छी तरह से पकने दें

  5. 5

    फिर अच्छी तरह से पक जाए भिंडी तो उसमैं बचा हुआ भरावन का मसाला मिला दो और थोड़ी देर पकने दें

  6. 6

    हमारी स्पेशल भिंडी मसाला तैयार है इसके ऊपर धनिया डालकर सर्व करें और पराठे के साथ खाए

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
varsha mandniya
varsha mandniya @cook_32021342
पर

कमैंट्स

Similar Recipes