एप्पल सेवईं खीर(apple sevai kheer recipe in Hindi)

Parul Manish Jain
Parul Manish Jain @treatsgallery_
Raipur

#makeitfruity
सेवईं की खीर तो ज्यादातर हम सभी बनाते ही हैं, लेकिन आज मैंने इसे फ्रूट फ्लेवर में बनाया है और ये खाने में भी उतनी ही टेस्टी लगी।
तो चलिए बनाते हैं....

एप्पल सेवईं खीर(apple sevai kheer recipe in Hindi)

#makeitfruity
सेवईं की खीर तो ज्यादातर हम सभी बनाते ही हैं, लेकिन आज मैंने इसे फ्रूट फ्लेवर में बनाया है और ये खाने में भी उतनी ही टेस्टी लगी।
तो चलिए बनाते हैं....

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 2एप्पल
  2. 2-3 कपदूध थोड़ा गाढ़ा किया हुआ
  3. 1/4 कपरोस्टेड सेवईं
  4. 1/2 कपमिल्कमेड
  5. 1 चम्मचघी
  6. 1/2 चम्मचइलायची पाउडर
  7. 2 चम्मच शुगर
  8. आवश्यकतानुसारथोड़े बादाम पिस्ता और ड्राई रोज़ पेटल्स गार्निश के लिए

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सारी सामग्री को एकत्रित करें और एप्पल को छील कर कद्दूकस करें।

  2. 2

    अब नॉनस्टिक पैन में घी गरम करके इसमें एप्पल डालकर लो फ्लेम पर 4-5 में मिनिट के लिए भूनें, अब सेवईं डालकर 1 मिनिट और भूनें।

  3. 3

    अब दूध डालकर अच्छी तरह मिलाएं और लो फ्लेम पर सेवाइओं के नरम होने तक पकाएं। बीच बीच में खीर को चैक करते रहें।

  4. 4

    जब सेवईयां पक जाए तब मिल्कमेड डालकर मिलाएं और 1-2 मिनिट और पकाएं।(अगर खीर फीकी लगे तो 2 चम्मच शुगर और मिलाएं। इलायची पाउडर मिलाएं और फ्लेम ऑफ करें। सर्विंग बाउल में निकाल कर बादाम पिस्ता और ड्राई रोज़ पेटल्स से गार्निश करें और सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Parul Manish Jain
Parul Manish Jain @treatsgallery_
पर
Raipur

Similar Recipes