मंचूरियन (manchurian recipe in Hindi)

Kuldeep Kaur
Kuldeep Kaur @cook_32106209

#DS

शेयर कीजिए

सामग्री

40मिनट
3 सर्विंग
  1. 1 कपकॉर्नफ्लोर,
  2. 1/2पत्तागोभी कद्दूकस किया हुआ
  3. 1/2 कपगाजर कद्दूकस किया हुआ,
  4. 1शिमला मिर्च कद्दूकस किया हुआ
  5. 2हरी मिर्च कटी हुई,
  6. स्वादानुसारनमक
  7. आवश्यकतानुसार,तलने का तेल।
  8. 1प्याज़ बारीक कटी
  9. ,2 चम्मचबारीक कटी लहसुन,अदरक,
  10. 3हरी मिर्च
  11. 1 बड़ा चम्मचटमाटर सॉस,
  12. 1 चम्मचचिली सॉस,
  13. 3 चम्मचसोया सॉस
  14. 2 चम्मचकाली मिर्च पाउडर

कुकिंग निर्देश

40मिनट
  1. 1

    एक बर्तन में पत्तागोभी गाजर और शिमला मिर्च डालें उसमे कॉर्न फ़्लोर भी डाल दे, थोड़ी सी कॉर्न फ़्लोर बचा ले।

  2. 2

    नमक डालें, हरी मिर्च कटी हुई डाले,और सभी को अच्छे से मिलाएं।अब कडाही में तेल गरम करें।और छोटे छोटे बॉल्स तल कर निकाल लें।

  3. 3

    अब कडाही में तेल गरम करें।उसमे कटी लहसुन डालें फिर प्याज़ औरअदरक डाले।

  4. 4

    टमाटर सॉस, चिली सॉस और सोया सॉस डालें नमक डालें काली मिर्च डाले।3मिनट भूनें ।फिर कार्नफ्लोर को पानी मे घोल कर डाले ।

  5. 5

    3मिनट उबलने दे औऱ तला हुआ मंचूरियन बॉल्स डाल कर भूनें।5मिनट ढ़क कर पकायें और गैस बंद करें।
    अब सर्व करने के लिये तैयार है वेज मन्चूरियन।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Kuldeep Kaur
Kuldeep Kaur @cook_32106209
पर

Similar Recipes