मसालेदार काजू (masaledar kaju recipe in Hindi)

kavita kumawat
kavita kumawat @TEJASKUMAWAT
कोटा ,सांगोद
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

45 मिनट
2 लोग
  1. 1 कटोरीमैदा
  2. 1/2 चम्मचनमक
  3. 1/2 चम्मचअजवाइन
  4. 1 चुटकीहल्दी
  5. 1 चुटकीमीठा सोडा
  6. 3 बड़े चम्मचतेल
  7. 1 चम्मचपुदीना
  8. 1 चम्मचकाली मिर्च
  9. 1/2 चम्मचलाल मिर्च
  10. 1/2 चम्मचकाला नमक
  11. 1/2 चम्मचजीरा भुना हुआ
  12. 1 चम्मचचाट मसाला

कुकिंग निर्देश

45 मिनट
  1. 1

    एक बाउल में एक कटोरी मैदा लेंगे उसमें नमक अजवाइन डालेंगे

  2. 2

    अब इसमें हल्दी मीठा सोडा तेल का मोयन डालेंगे

  3. 3

    मोयन इतना डालें कि मैदे की मुट्ठी बन जाए

  4. 4

    अब इसका आटा गूंथ लेंगे

  5. 5

    अब मसाले को तैयार करेंगे

  6. 6

    इसके लिए पुदीना काली मिर्च लाल मिर्च काला नमक जीरा भुना हुआ चाट मसाला इन सब को मिक्स कर लेंगे

  7. 7

    मैदे की लोई बनाकर उसे बेल लेंगे

  8. 8

    अब किसी छोटे ढक्कन से काजू का शेप काटेंगे

  9. 9

    और उसे तल लेंगे तलने के बाद गरम गरम काजू में मसाले मिक्स कर लेंगे

  10. 10

    अब आपके मसालेदार काजू तैयार है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
kavita kumawat
kavita kumawat @TEJASKUMAWAT
पर
कोटा ,सांगोद

कमैंट्स

Similar Recipes