सेब टमाटर की चटनी (seb tamatar ki chutney recipe in Hindi)

Shashi Chaurasiya
Shashi Chaurasiya @Shashi_27632881

#sp2021
#makeitfruity
सेव टमाटर धनिया की यह चटनी खाने मे तीखी, खट्टी _मीठीऔर चटपटी लगती है. हम इस चटनी को पराठे, कचौड़ी या फिर किसी भी स्नैकस डिश के संग एन्जॉय कर सकते है. साथ ही यह घर की सिंपल इंग्रेडेंट्स के साथ आसानी से और झटपट से बन जाती है.यह चटनी खाने मे टेस्टी होने के साथ साथ हैल्थी भी है. जब भी यह चटनी घर बनती है तब सब बहुत स्वाद से इसे खाते है.

सेब टमाटर की चटनी (seb tamatar ki chutney recipe in Hindi)

#sp2021
#makeitfruity
सेव टमाटर धनिया की यह चटनी खाने मे तीखी, खट्टी _मीठीऔर चटपटी लगती है. हम इस चटनी को पराठे, कचौड़ी या फिर किसी भी स्नैकस डिश के संग एन्जॉय कर सकते है. साथ ही यह घर की सिंपल इंग्रेडेंट्स के साथ आसानी से और झटपट से बन जाती है.यह चटनी खाने मे टेस्टी होने के साथ साथ हैल्थी भी है. जब भी यह चटनी घर बनती है तब सब बहुत स्वाद से इसे खाते है.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

10 मिनट
3 लोग
  1. 2सेब टुकड़ो मे कटा हुआ
  2. 2टमाटर टुकड़ो मे कटा हुआ
  3. 3-4हरी मिर्च
  4. 4-5लहसुन की कलियाँ
  5. 1 इंचअदरक टुकड़ो मे कटा हुआ
  6. 1/2 चम्मचसाबूत जीरा
  7. आवश्यकतानुसारया फिर भूना हुआ जीरा पाउडर
  8. 1 चम्मचचीनी
  9. 1 कपहरी धनिया
  10. स्वादानुसारनमक

कुकिंग निर्देश

10 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले चटनी बनाने के लिए सारी सामग्री एकत्रित करें. सेब को धोकर छीले और टुकड़ों में कट कर ले.उसी प्रकार हरी धनिया को भी धोकर कट कर ले. साथ ही टमाटर को भी टुकड़ों में कट कर ले.

  2. 2

    मिक्सी जार में सभी कटी हुई सामग्री डाले, साथी हरी मिर्च 1 इंच अदरक,4 से 5 लहसुन की कलियाँ, 3 से 4 हरी मिर्च, 1/2 टी स्स्पून साबूत जीरा या फिर भूना हुआ जीरा पाउडर और 1 टीस्पून चीनी डालें.

  3. 3

    अब बारीक़ कटी हुई हरी धनिया और स्वादानुसार नमक डालें.

  4. 4

    पिसकर बारीक़ पेस्ट बना लें.

  5. 5

    चटनी को बाउल मे डालें. आपकी सेब टमाटर धनिया की स्पाइसी मीठी, चटपटी चटनी बनकर तैयार है.

  6. 6

    किसी भी ब्रेकफास्ट स्नैकस के संग या फिर भरे हुए पराठे और कचौड़ी के संग इस चटपटी चटनी को खाने का स्वाद और आनंद लें.

  7. 7
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Shashi Chaurasiya
Shashi Chaurasiya @Shashi_27632881
पर
I luv to cook. i luv my kitchen. cooking is my passion n my hobby.
और पढ़ें

Similar Recipes