पनीर (paneer recipe in Hindi)

Sumanjli Meshi-Da-Dhaba
Sumanjli Meshi-Da-Dhaba @cook_26193892

#2022 #w1
पनीर हमारी पाचन क्रिया को दुरुस्त रखता है। हड्डियों को मजबूत बनाता है। पनीर में बहुत ही ज्यादा एनर्जी होती है जो कि बच्चों का शारीरिक विकास करने में मदद करता है। मैं अमृतसर से हूं और वहां पर दूध की क्वालिटी बहुत ही बढ़िया मिलती है। इसलिए घर पर ही शुद्ध देसी घी, दही और पनीर तैयार किया जाता है। तो आज मैं आपके साथ शेयर करूंगी कि घर पर मार्केट से भी बढ़िया ताजा व सॉफ्ट पनीर कैसे तैयार करते है।

पनीर (paneer recipe in Hindi)

#2022 #w1
पनीर हमारी पाचन क्रिया को दुरुस्त रखता है। हड्डियों को मजबूत बनाता है। पनीर में बहुत ही ज्यादा एनर्जी होती है जो कि बच्चों का शारीरिक विकास करने में मदद करता है। मैं अमृतसर से हूं और वहां पर दूध की क्वालिटी बहुत ही बढ़िया मिलती है। इसलिए घर पर ही शुद्ध देसी घी, दही और पनीर तैयार किया जाता है। तो आज मैं आपके साथ शेयर करूंगी कि घर पर मार्केट से भी बढ़िया ताजा व सॉफ्ट पनीर कैसे तैयार करते है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

20 मिनट
6 लोग
  1. 1 लीटरदूध
  2. 6 चम्मचसिरका
  3. 6 चम्मचपानी

कुकिंग निर्देश

20 मिनट
  1. 1

    1 लीटर दूध को उबालने के लिए रखें। दूध में उबाल आ जाए तो गैस की आंच बंद कर दे और सिरके और पानी को एक गिलास में मिक्स करें के धीरे-धीरे करके दूध पर मिलाते चले जाएं।

  2. 2

    दूध को हल्के हाथ से मिक्स करें थोड़ी देर बाद आप देखेंगे कि दूध फट कर पानी अलग हो जाएगा और उसका पनीर अलग।
    फटे हुए दूध को एक छन्नी में डाल कर अच्छे से छान लें। दो तीन बार पानी से धोकर उसका सारा पानी अपने आप अच्छे से निकलने दे पनीर को निचोड़े नहीं।

  3. 3

    जब पनीर का सारा पानी अच्छे से निकल जाए तो उसे एक बड़े बर्तन में डालकर हथेली की मदद से अच्छे से मसले जब तक कि वह बिल्कुल सॉफ्ट ना हो जाए।

  4. 4

    पनीर बहुत अच्छे से सॉफ्ट हो गया है अब इसे किसी एयर टाइट कंटेनर में अच्छे से दबा दबा कर भर ले और ढक्कन लगाकर 1 दिन के लिए फ्रिज में रख दें।

  5. 5

    अगले दिन आप देखेंगे हमारा जो पनीर है वह बहुत ही बढ़िया तरीके से एकदम सॉफ्ट बनकर तैयार है इसे प्लेट में निकालेंगे और इसको बराबर टूकडों में काट लेंगे।

  6. 6

    तो लीजिए दोस्तों बिल्कुल आसान तरीके से मैंने आपके साथ घर के तैयार पनीर की रेसिपी शेयर की है आप भी इसे जरूर ट्राई करें और अपनी मनपसंद कोई भी पनीर की सब्जी बनाकर आनंद ले। धन्यवाद
    Sumanjli Meshi-Da-Dhaba

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Sumanjli Meshi-Da-Dhaba
Sumanjli Meshi-Da-Dhaba @cook_26193892
पर
मुझे खाने से प्यार करना मेरे डैडी जी ने सिखाया। मेरे डैडी जी बहुत ही अच्छे कुक हैं। सिंपल से खाने को स्वादिष्ट बनाना व खूबसूरती से पेश करना यह सब मैंने अपने डैडी जी से सीखा है। मेरे गुरु मेरे माता पिता जी जिनके प्यार और आशीर्वाद से आज मैं यहां तक पहुंची। अब मुझे भी खाने से प्यार है खाना बनाना खाना खिलाना मेरे लिए एक जुनून बन चुका है। मैं दिल से धन्यवाद करना चाहूंगी ग्रुप के सभी एडमिनस का जिन्होंने हमारे अंदर छुपे इस हुनर को दिखाने के लिए इतना बड़ा और इतना खूबसूरत प्लेटफार्म हमें दिया।🙏
और पढ़ें

कमैंट्स

Similar Recipes