कैप्सिकम चीज़ मिनि पैन पिज़्जा (Capsicum cheese mini pan pizza recipe in Hindi)

Priya vishnu Varshney
Priya vishnu Varshney @priyakitchen
Jattari (Aligarh)

#2022 #W4
ऐसा मेरे बच्चों को बहुत पसंद है तो इसलिए मैं उनके लिए ज्यादातर बनाती हूं मैं पिज़्ज़ा का बेस भी घर पर ही बनाती हूं क्योंकि खाने में बहुत ही टेस्टी बनता है आप भी मेरे जैसे भी जरूर ट्राई कीजिए

कैप्सिकम चीज़ मिनि पैन पिज़्जा (Capsicum cheese mini pan pizza recipe in Hindi)

#2022 #W4
ऐसा मेरे बच्चों को बहुत पसंद है तो इसलिए मैं उनके लिए ज्यादातर बनाती हूं मैं पिज़्ज़ा का बेस भी घर पर ही बनाती हूं क्योंकि खाने में बहुत ही टेस्टी बनता है आप भी मेरे जैसे भी जरूर ट्राई कीजिए

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

35 मिनट
4 पिज़्ज़ा
  1. पिज़्ज़ा बेस के लिए:---
  2. 2 कपमैदा
  3. 1/2 कपदही
  4. 2 चम्मचऑयल
  5. 2 चम्मचचीनी
  6. 1 चम्मचनमक
  7. 1 चम्मचबेकिंग पाउडर
  8. 1/2 चम्मचबेकिंग सोडा
  9. आवश्यकतानुसार पानी
  10. टॉपिंग्स के लिए:--
  11. 1शिमला मिर्च
  12. 1बड़ा टमाटर
  13. 1बड़ा प्याज
  14. आवश्यकतानुसार मोज़रैला चीज़
  15. आवश्यकतानुसार पिज़्ज़ा सॉस
  16. स्वादानुसारचिल्ली फ्लैक्स
  17. आवश्यकतानुसार ऑरिगेनो
  18. आवश्यकतानुसार काली मिर्च पाउडर
  19. स्वादानुसारथोड़ा सा नमक
  20. आवश्यकतानुसार थोड़ा सा ऑयल

कुकिंग निर्देश

35 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले हम एक बाउल में आटा लेंगे और इसमे चीनी,नमक, ऑयल,बेकिंग सोडा, बेकिंग पाउडर,ओर दही डाल कर अच्छे से मिक्स करेंगे।अब थोडा सा पानी डाल कर इसका सॉफ्ट डो लगा लें।और अपनी हथेली की मदद से मसाला मसाला कर चिकना कर लेंगे।ओर ढक कर 5 मिनट रख देंगे।अब सारी सब्जियो को लंबाई में काट लेंगे ।(टमाटर के बीज निकाल कर)अब आटे को हल्के हाथों से चुटकीकरेंगे और इसे 4 बराबर भागो में बाट लेंगे और पेड़ा (लोई)बना लेंगे।

  2. 2

    अब एक लोई लेकर परांठे की तरह बेल लेंगे ज्यादा पतला नही बेलना है।और फोर्क से चुटकीकर लेंगे।एक पैन गरम करे और थोड़े ऑयल से चिकना कर ले ।अब उसमे इस परांठे को डाल दे और ढक दे 1/2 मिनट ही सेकना है।बस बेस थोड़ा फूल जाएगा।

  3. 3

    बेस को एक ही साइड से सेकना है।जब बेस थोड़ा फूल जाए तो उसे पैन में से निकाल ले।ओर सिकी हुई साइड पर पिज़्ज़ा सॉस,सारी सब्जियों की परत ओर चीज़ डाल दे। ऊपर सर थोड़ा सा चिली फ्लेक्स, ऑरेगैनो, ओर ब्लेकपेपर ओर थोड़ा नमक स्प्रिंक्सल कर दे और पैन में ऑयल लगाकर पिज़्ज़ा को पैन में रख दे ।

  4. 4
  5. 5

    पिज़्ज़ा को ढक के मीडियम फ्लेम पर 5 मिनट बेक कर ले।5 मिनट बाद पिज़्ज़ा की देखे हमारी चीज़ मेल्ट हुई है या नही अगर चीज़ मेल्ट नह हो तो 2 मिनट उसे ओर बेक कर ले ।हमारा कैप्सिकम(शिमला मिर्च) चीज़ पिज़्ज़ा (इन पैन) सर्विंग के लिए तैयार हैं।

  6. 6

    गरमा गरम,,पिज़्ज़ा,,,

  7. 7
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Priya vishnu Varshney
Priya vishnu Varshney @priyakitchen
पर
Jattari (Aligarh)
I love cooking... https://www.instagram.com/priyavarshney17/p/CXI_N0Jvnux/?utm_medium=copy_linkmy you tube channel 👇https://youtube.com/channel/UCxbgtyQGEHRXt2ADf4BkoOA
और पढ़ें

Similar Recipes