पनीर पैन पिज़्ज़ा (Paneer pan pizza recipe in Hindi)

Priya vishnu Varshney
Priya vishnu Varshney @priyakitchen
Jattari (Aligarh)
शेयर कीजिए

सामग्री

20 मिनट
2 पिज़्ज़ा
  1. 2पिज़्ज़ा बेस
  2. 1बड़ा प्याज़ लम्बाई में कटा हुआ
  3. 1बड़ा टमाटर लंबाई में कटा हुआ
  4. 1शिमला मिर्च लम्बाई में कटा हुआ
  5. 1/2 कपपनीर कटा हुआ
  6. 1 चम्मचमिक्स हर्व
  7. 1 चम्मच चिल्ली फ्लैक्स
  8. 1/2 चम्मच काली मिर्च पाउडर
  9. स्वादानुसारनमक
  10. 2 चम्मच ऑयल
  11. आवश्यकतानुसार मोजरेला चीज़

कुकिंग निर्देश

20 मिनट
  1. 1

    सब से पहले एक पैन में बटर डाले और बटर को गरम होने दे अब इसमें प्याज़ और शिमला मिर्च डाल के तेज 1 मिनट सोटे कर ले, अब इसमें कटे पनीर भी डाल के मिक्स करें और 1 मिनट ओर सोटे कर ले।ओर गैस बंद कर दे अब इसमें थोड़ी सी मिक्स हर्ब्स, काली मिर्च पाउडर ओर टमाटर डालकर मिक्सकरे ओर धक कर 2 मिनट छोड़ दे। अब इससे हमारे टमाटर भी थोडे सॉफ्ट हो जऐंगे,, मिश्रण के ठंडा होने पर इसमे स्वादानुसार नमक डालकर मिक्स कर दे।।

  2. 2

    अब एक पैन गर्म करें, ब्रश की सहायता से ऑयल लगा लें।अब उस पर पिज़्ज़ा बेस को रखें ओर ½ मिनिट तक सिकने दें,अब बेस पर पिज़्ज़ा सॉस को फैलाएं,तैयार पनीर मैरिनेशन को टॉपिंग कर चिल्ली फ्लेक्स, मिक्सड हर्ब्स स्प्रिंकल करें।फिर ऊपर से मोज़ेरेला चीज़ फैलाएं।

  3. 3

    अब इस रेडी पिज़्ज़ा को पैन में रख ढककर चीज़ के मेल्ट होने तक पका ले।। ।।

  4. 4

    चीज़ के मेल्ट हो जाने पिज़्ज़ा को प्लेट में निकले और कट कर के सर्व करें।।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Priya vishnu Varshney
Priya vishnu Varshney @priyakitchen
पर
Jattari (Aligarh)
I love cooking... https://www.instagram.com/priyavarshney17/p/CXI_N0Jvnux/?utm_medium=copy_linkmy you tube channel 👇https://youtube.com/channel/UCxbgtyQGEHRXt2ADf4BkoOA
और पढ़ें

Similar Recipes