सामग्री

30 मिनट
2 सर्विंग
  1. 250 ग्रामपनीर -
  2. 1/2 कपमटर -छिले दाने
  3. 2-3 पटमाटर
  4. 2हरी मिर्च
  5. 1 इंच अदरक - का टुकड़ा
  6. 1/2 कटोरीक्रीम या घर के दूध की मलाई - छोटी
  7. आवश्यकतानुसारतेल
  8. 1/2 छोटी चम्मचजीरा -
  9. 1/4 चम्मचहल्दी -
  10. 1 छोटी चम्मचधनिया पाउडर -
  11. 1/4 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  12. 1/4 चम्मचगरम मसाला
  13. स्वादानुसारनमक
  14. 2 चम्मचहरा धनिया बारीक कटा हुआ

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    टमाटर, हरी मिर्च, अदरक मिक्सी से बारीक पीस लीजिये. इस पेस्ट में क्रीम मिला कर एक बार मिक्सी को फिर से चला दीजिये.

  2. 2

    पनीर चौकोर टुकड़ों में काट लीजिये और मटर को आधा कप पानी के साथ उबाल दीजिये.

  3. 3

    कढ़ाई में तेल डाल कर गरम कीजिये. गरम तेल में जीरा डाल दीजिये. जीरा कड़्काने के बाद हल्दी पाउडर, धनिया पाउडर, मिर्च पाउडर डाल कर चमचे से 3-4 बार चलाकर भूनिये, और अब आपने जो मसाला पीस कर तैयार किया है वह डाल कर तब तक भुनिये जब तक आपको मसाले के ऊपर तेल तैरता दिखने लगे.

  4. 4

    मसाला भूनने के बाद आप अपने अनुसार तरी को जितना गाढ़ा, पतला करना चाहैं, उतना पानी डाल कर मिला दीजिये. तरी में उबाले हुये मटर और नमक भी डाल डाल दीजिये, उबाल आने के बाद पनीर डालिये, 3-4 मिनिट उबलने दीजिये. मटर पनीर की सब्जी तैयार है. गैस बन्द कर दीजिये.

  5. 5

    सब्जी में गरम मसाला और आधा हरा धनिया डाल दीजिये. सब्जी को प्याले में निकालिये और बचे हुए हरे धनिये को ऊपर से डाल कर सजाइये.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कमैंट्स

द्वारा लिखी

Lavi Arora
Lavi Arora @laviarora
पर

Similar Recipes