चॉकलेट केक (chocolate cake recipe in Hindi)

Deepika Arora
Deepika Arora @Deepika_Arora

#2022
#w6
#चॉकलेट , मैदा , ड्राई फ्रूट

चॉकलेट केक (chocolate cake recipe in Hindi)

#2022
#w6
#चॉकलेट , मैदा , ड्राई फ्रूट

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

2 घण्टे
6 लोग
  1. 2 कपसूजी
  2. 1/2 कपमैदा
  3. 1 कपपिसी चीनी
  4. 2 चम्मचदेसी घी
  5. 1/2 कपदही
  6. 1/2 कपरिफाइंड तेल
  7. 1/2 कपमलाई
  8. 1 चम्मचबेकिंग पाउडर
  9. 1/2 चम्मच बेकिंग सोडा
  10. 1/2 चम्मच इलायची पाउडर
  11. 2चुटकीनमक
  12. 1/2 कप दूध
  13. आवश्यकतानुसारथोड़े से ड्राई फ्रूट
  14. आवश्यकतानुसारचॉकलेट
  15. आवश्यकतानुसारजेम्स
  16. (केक को चॉकलेटी करने के लिए)
  17. 200 ग्रामचीनी का पाउडर
  18. 30 ग्रामकोको पाउडर
  19. 40मिली गरम पानी
  20. 60 ग्रामबटर
  21. 40 ग्रामडार्क चॉकलेट

कुकिंग निर्देश

2 घण्टे
  1. 1

    कढ़ाई में नमक डालकर गर्म करने के लिए गैंस पर रखेंगे और उसमें बीच में एक स्टैंड रखें ।
    केक टिन में घी लगाकर ग्रीस करेंगे और उसमें बटर पेपर लगाएंगे और उस बटर पेपर को भी ग्रीस करेंगे

  2. 2

    एक बाउल में दो कटोरी सूजी लेंगे, एक कटोरी कैसे हुई चीनी, आधी कटोरी मैदा,आधी कटोरी दही, आधी कटोरी रिफाइंड,आधी कटोरी में मलाई,एक चम्मच बेकिंग पाउडर, आधा चम्मच बेकिंग सोडा, आधा चम्मच इलायची का पाउडर, दो चुटकीनमक डालकर अच्छी तरह मिक्स करेगे । फेंटते हुए साथ-साथ उसने एक कप दूध डालेंगे और बैटर को अच्छी तरह फेटेगे ।

  3. 3

    बैटर में ड्राई फ्रूट डालेंगे और उसे मिक्स करते हुए टिन में डालेंगे और टिन को कढ़ाई में रखकर 30 मिनट के लिए बेक करेंगे ।30 मिनट बाद गया उसको बंद कर देंगे और 15 से 20 मिनट के बाद टिन को थपककर उल्टा करेंगे और केक को बाहर निकालेंगे ।जब केक ठंडा हो जाए तब उसे चॉकलेट से कवर करेंगे

  4. 4

    उसके लिए 200 ग्राम चीनी का पाउडर लेंगे और उसमें 30 ग्राम कोको पाउडर मिलाएंगे 40ml गर्म पानी डालेंगे और उसे अच्छी तरह विटर से विट करेंगे '15 से 20 मिनट तक विरट करने के बाद उसने 60 ग्राम बटर डालेंगे और उसे 10 मिनट तक दोबारा विट करेंगे फिर 40 ग्राम चॉकलेट मेल्ट करके डालेंगे ।फिर उसे 10 से 15 मिनट तक दोबारा विट करेंगे 'फिर नाइफ की हेल्प से केक को चॉकलेट से कवर करेंगे ।और केक को जेम्स से सजाएंगे और थोड़ी सी चॉकलेट कद्दूकस करके केक पर सजाएंगे । लीजिए सुंदर सा चॉकलेट केक तैयार है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Deepika Arora
Deepika Arora @Deepika_Arora
पर

Similar Recipes