चॉकलेट जेम्स केक (chocolate gems cake recipe in Hindi)

Diya Sawai
Diya Sawai @ChefDiya_28
Ahmedabad

#mithai चॉकलेट जेम्स केक बच्चों को बहुत ही पसंद आता है इसीलिए इस रक्षा बंधन मैं मैंने यह चॉकलेट जेम्स केक बनाया है और यह खाने में बहुत टेस्टी और यमी भी लगता है...

चॉकलेट जेम्स केक (chocolate gems cake recipe in Hindi)

#mithai चॉकलेट जेम्स केक बच्चों को बहुत ही पसंद आता है इसीलिए इस रक्षा बंधन मैं मैंने यह चॉकलेट जेम्स केक बनाया है और यह खाने में बहुत टेस्टी और यमी भी लगता है...

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

एक घंटा
  1. 1 कपमैदा
  2. 1 कपदूध
  3. 1 कपचीनी
  4. 1/2 कपदही
  5. 1/2 कपतेल
  6. 1/2 चम्मचबेकिंग पाउडर
  7. 1 चम्मचकोको पाउडर
  8. 1 चम्मचबटर
  9. 1 चम्मचचॉकलेट एसेंस
  10. 4पैकेट जेम्स

कुकिंग निर्देश

एक घंटा
  1. 1

    सबसे पहले एक बर्तन में मैदा, बेकिंग पाउडर, कोको पाउडर को छान के अच्छे से मिक्स कर ले.

  2. 2

    अभी दही, दूध, तेल, बटर डाल के यह सब अच्छे से मिक्स करें और एक स्मार्ट बैटर बनाएं.

  3. 3

    अभी एक कड़ाई रखें उसमें नमक डालें और कोई भी स्टैंड रखकर 5 मिनट के लिए फ्री हिट करें और उसके बाद बैटर अच्छे से मिक्स होने के बाद केक के ट्रेन में बटर पेपर लगाकर यह बैटर डाल दे और वह कढ़ाई में रखें 40 से 45 मिनट के लिए.

  4. 4

    अभी चॉकलेट ग्रेस बनाने के लिए सबसे पहले दो चम्मच कोको पाउडर और चार चम्मच चीनी और एक चम्मच बटर डाल कर अच्छे से मिक्स कर लेना और 10 मिनट के लिए गैस में ब्लू फिल्में बनाए.

  5. 5

    4-5 मिनट होने के बाद केक को चेक कर ले अगर बन गया हो तो उसे ठंडा होने के लिए रखें उसके बाद ऊपर से चॉकलेट ग्रेस लगाकर उसके ऊपर जेम्स को फैला दें एक तरफा. यह चॉकलेट जेम्स केक बनकर तैयार है.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Diya Sawai
Diya Sawai @ChefDiya_28
पर
Ahmedabad
cooking is my passion
और पढ़ें

Similar Recipes