क्रीमी चॉकलेट केक (Creamy Chocolate Cake in Hindi)

प्रज्ञान परमिता सिंह
प्रज्ञान परमिता सिंह @chefpragyanpsingh

#W6 #2022

यह केक मैंने इस साल की मदर्स डे पर बनाया था । घर में हम टेस्टी और स्पॉन्जी केक बना सकते हैं । यह केक को आप बर्थडे , मदर्स डे , फादर्स डे , चिल्ड्रंस डे , पेरेंट्स डे , न्यू ईयर , क्रिसमस या कोई स्पेशल ऑकेजन पर बना सकते हैं ।

क्रीमी चॉकलेट केक (Creamy Chocolate Cake in Hindi)

#W6 #2022

यह केक मैंने इस साल की मदर्स डे पर बनाया था । घर में हम टेस्टी और स्पॉन्जी केक बना सकते हैं । यह केक को आप बर्थडे , मदर्स डे , फादर्स डे , चिल्ड्रंस डे , पेरेंट्स डे , न्यू ईयर , क्रिसमस या कोई स्पेशल ऑकेजन पर बना सकते हैं ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1 कपचीनी
  2. 1/2 कपदही
  3. 1 कपदूध
  4. 1 कपमैदा
  5. 1/2 छोटा चम्मचनमक
  6. 1 चम्मचबेकिंग पाउडर
  7. 1/4 चम्मचबेकिंग सोडा
  8. 1 चम्मचमिल्क पाउडर
  9. 1 चम्मचवेनीला एसेंस
  10. 2 चम्मचबटर
  11. 2 चम्मचकोको पाउडर
  12. 1/2 कपऑयल (बैटर), 1 स्पून (केक टीन)
  13. क्रीम
  14. 200 ग्रामचॉकलेट (डार्क और व्हाइट)
  15. 1 1/2 कपदूध
  16. 2 चम्मचबटर
  17. 1 चम्मच पानी में 2 स्पून कॉर्नफ्लोर का सॉरी बनाए
  18. सजाने के लिए
  19. आवश्यकतानुसारआप बिना कुछ डाले भी खा सकते है,यह चीजों से भी सजा के खा सकते हैं
  20. 1पैकेट जेम्स
  21. आवश्यक्तानुसारव्हाइट चोकोचिप्स
  22. आवश्यकता अनुसार चॉकलेट चोकोचिप्स
  23. आवश्यक्तानुसारस्प्रिंकल

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    एक बाउल में मैदा, कोको पाउडर, दूध, वनीला एसेंस, दही, चीनी, नमक, बेकिंग पाउडर, बेकिंग सोडा, मिल्क पाउडर, बटर डालकर मिक्स करें और बैटर बनाए । केक टीन में तेल लगाएं और बटर पेपर लगा लें ।

  2. 2

    अब आप कुकर, ओवन, माइक्रोवेव, कढ़ाई, पैन में कर सकते हैं और टूथ-पिक या नाइफ से चेक करें ।

  3. 3

    अब क्रीम बनाते हैं ;
    पैन में दूध, डार्क चॉकलेट, बटर डालके चॉकलेट मेल्ट होने तक पकाएं फिर कॉर्न फ्लोर स्लेरी ऐड करें और थिक होने तक वेट करें ।

  4. 4

    अब केक में क्रीम से सजा दें और जेम्स से डेकोरेट करें ।

  5. 5

    रेडी हैं हमारा टेस्टी और स्पॉन्जी क्रीमी चॉकलेट केक ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
प्रज्ञान परमिता सिंह
पर
मेरा पैशन कुकिंग है 🧑‍🍳❤️ #होमचेफ(Fb - Pragyan's Food Court)यह मेरा फूड पेज लिंक है ।
और पढ़ें

Similar Recipes